कानपुर में एक बुआ ने इंस्टाग्राम पर अपने ही चार महीने के भतीजे की मौत की झूठी खबर फैला दी. बच्चे की मां ने अपनी ननद मुस्कान द्वारा बच्चे की मौत की झूठी खबर पर ससुराल जाकर विरोध जताया. विवाद बढ़ने पर बड़ी ननद ने अपने प्रेमी रमाशंकर को बुलाकर भाभी पर फारिंग करवाई.