मौसम विभाग ने दिल्ली समेत छह राज्यों में घने कोहरे और चार राज्यों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में शीतलहर की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.