यूरिक एसिड की दिक्कत है, तो सुबह एक गिलास खाली पेट पी लीजिए इन बीजों का पानी, मिल सकते हैं चमत्कारिक फायदे

Seeds Water For Uric Acid: यूरिक एसिड की समस्या से राहत पाने के लिए अलसी और चिया बीज का सेवन एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय माना जाता है. इन बीजों का नियमित सेवन यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल कर सकता है. जानिए आपको इनका सेवन कैसे करना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Uric acid Kam Karne Ke Upay: यह बीज शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं.

Uric Acid Kam Karne Ke Liye Kya Kare: यूरिक एसिड की समस्या आजकल एक आम समस्या बन गई है. इस हेल्थ प्रोब्लम से पीड़ित लोगों को अक्सर जोड़ों में दर्द, सूजन और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि हमारे शरीर में कई कारणों से यूरिक एसिड बढ़ जाता है, जब ये हाई लेवल पर पहुंचता है तो शरीर में कई तकलीफें होने लगती हैं. हालांकि बहुत से लोग यूरिक एसिड को कम करने के उपाय, यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के तरीके, हाई यूरिक एडिस को घटाने के उपाय जैसे सवालों के जवाब जानने के लिए आतुर हैं, लेकिन आपको बता दें कोई ऐसा चमत्कारी उपाय नहीं है जो इस बीमारी को ठीक कर दे. हालांकि कुछ चीजें हैं जो इस समस्या से राहत प्रदान कर सकती हैं. यहां हम कुछ प्राकृतिक उपायों के बारे में बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन दिनों खा रहे हैं तरबूज, तो जान लीजिए इससे होने वाले नुकसान, इन 6 लोगों को सावधानी से करना चाहिए तरबूज का सेवन

क्या है यूरिक एसिड? (What Is Uric Acid?)

यूरिक एसिड एक केमिकल है जो शरीर में प्यूरिन के टूटने से बनता है. प्यूरिन फूड्स में पाया जाता है और शरीर द्वारा एनर्जी के लिए उपयोग किया जाता है. हालांकि, जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो जाती है और यह ब्लड में जमने लगता है, तो यह गठिया और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है.

Advertisement

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में ये बीज लाभकारी | These Seeds Are Beneficial In Controlling Uric Acid

1. अलसी के बीज

अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. यह यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल करने में भी सहायक हो सकते हैं.

Advertisement

2. चिया बीज

चिया बीज में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. ये बीज शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं और यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छोटे बालों से हैं परेशान, नहीं बढ़ रही लंबाई, तो प्याज के रस में मिलाकर लगाएं ये चीज, बालों की ग्रोथ में दिखेगा फर्क

Advertisement

अलसी के बीज का सेवन कैसे करें? | How To Consume Flax Seeds?

  • एक चम्मच अलसी के बीज रात में पानी में भिगोकर रखें.
  • सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें.
  • आप अलसी के बीज को पीसकर पाउडर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं और इसे गुनगुने पानी में मिलाकर पी सकते हैं.

इस तरह करें चिया बीज का सेवन | How To Consume Chia Seeds

  • एक चम्मच चिया बीज को रात भर पानी में भिगोकर रखें.
  • सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें.
  • आप चिया बीज को स्मूदी, सलाद या योगर्ट में भी मिला सकते हैं.

यूरिक एसिड में कैसे फायदेमंद हैं ये बीज? | How are these seeds beneficial in uric acid?

सूजन कम करता है: अलसी और चिया बीज में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
डिटॉक्सिफिकेशन: यह बीज शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं, जिससे यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल में रहता है.
पाचन सुधारता है: इन बीजों में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करते हैं और कब्ज की समस्या से राहत दिला सकते हैं.

यूरिक एसिड की समस्या से राहत पाने के लिए अलसी और चिया बीज का सेवन एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है. इन बीजों का नियमित रूप से सेवन करने से न केवल यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल में रहता है, बल्कि इससे जुड़ी अन्य समस्याओं से भी राहत मिल सकती है.

Video: यूरिक एसिड के कारण जोड़ों में है दर्द, तो इन सब्ज़ियों का जूस पीना कर दें शुरू

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी
Topics mentioned in this article