चेन्नई के NCLAT के न्यायिक सदस्य जस्टिस शरद कुमार शर्मा ने एक उच्च न्यायपालिका सदस्य के फोन का खुलासा किया शर्मा ने दिवालियापन मामले में एक पक्ष के पक्ष में आदेश मांगने वाले फोन के कारण खुद को सुनवाई से अलग किया SC ने मामले की जांच के लिए सेक्रेटरी जनरल को जिम्मेदारी सौंपी है और फोन करने वाले की पहचान तय की जाएगी