Symptoms Of Diabetes: भूख, प्यास और मोटापा बढ़ना ही नहीं, शरीर में ये 4 चौंकाने वाले बदलाव भी हैं डायबिटीज के संकेत

Sign And Symptoms Of Diabetes: कई बार लोगों को इस बात का पता ही नहीं होता कि डायबिटीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं और शरीर में किस तरह के बदलावों के आने पर हमें सावधान हो जाने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Unusual Symptoms of Diabetes: संकेत जो बताते हैं कि आप डायबिटीज के शिकार हैं

Uncommon Symptoms Of Diabetes: बदलती जीवनशैली और खानपान डायबिटीज जैसी बीमारियों को न्योता दे रहे हैं. विश्व भर में डायबिटीज के मामले पहले से कई गुना अधिक रफ्तार से बढ़ रहे हैं. डायबिटीज की बीमारी अब किसी उम्र सीमा तक सीमित नहीं रही बल्कि यंग एज में ही ये लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. वहीं कई बार हम लक्षणों को नजरअंदाज कर परेशानी को बढ़ा देते हैं, दरअसल कई बार पता ही नहीं होता कि डायबिटीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं और शरीर में किस तरह के बदलावों के आने पर हमें सावधान हो जाने की जरूरत है. ऐसे में आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि वे कौन से संकेत हैं जो आपका शरीर देता है जब वह डायबिटीज से ग्रस्त हो.

डायबिटीज रोगियों में दिखने वाले लक्षण | Symptoms Seen In Diabetic Patients

1. बार-बार पेशाब आना

बार-बार पेशाब आना डायबिटीज के सबसे सामान्य लक्षणों में एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शुरुआती संकेत भी है. डायबिटीज की बीमारी होने पर ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है, वहीं इसे कंट्रोल करना मुश्किल का काम होता है, यूरिन के माध्यम से ही एक्स्ट्रा ग्लूकोज हमारे शरीर से बाहर निकलता है, ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को बार-बार पेशाब आता है. अगर आप भी कुछ समय से ऐसा महसूस कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं और डायबिटीज की जांच कराएं.

पानी ही नहीं इन फूड्स को खाकर भी बढ़ा सकते हैं बॉडी का हाइड्रेशन, नहीं होगी पानी की कमी

Advertisement

2. चलते हुए बैलेंस बिगड़ना

क्या आप जानते हैं कि अगर आपके पैर बार-बार सुन्न हो जाते हों तो ये एक तरह से डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों में से एक हो सकता है. ऐसे में मरीज के पैरों में बार-बार सिरहन महसूस होने लगती है और पैर सुन्न पड़ जाते हैं. वहीं कई बार चलते वक्त बैलेंस भी बिगड़ जाता है और आप लड़खड़ा जाते हैं.

Advertisement

3. आंखों की रोशनी पर असर

डायबिटीज का असर हमारी आंखों पर भी पड़ता है. इसके शुरुआती लक्षणों में से एक ये भी है कि आपकी आंखों की रोशनी कम होने लगती है और दूर का ठीक से दिखाई नहीं देता. अगर आप भी इन दिनों ऐसी समस्या का सामना कर रहे हों तो इसे नजरअंदाज करने की बजाय डॉक्टर से सलाह लें और जांच करवाएं.

Advertisement

थायराइड फंक्शनिंग को बेहतर करने और इस ग्रंथि की पावर बढ़ाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स

4. स्किन में ये बदलाव

डायबिटीज से पीड़ित लोगों की स्किन पर  काले गहरे धब्बे दिखाई देने लगते हैं ये डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में से एक है. आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि अंडरआर्म्स या गले में ये धब्बे हो रहे हैं क्या. इसे टच करने पर स्किन सॉफ्ट सी फील हो रही है तो ये प्री डायबिटीज का संकेत है. शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ जाने से ऐसा होता है. इसके साथ ही स्किन पर लगी चोट या घाव जल्दी ठीक नहीं होते, ये भी एक प्रारंभिक संकेत है.

Advertisement

कितना होना चाहिए ऑक्सीजन लेवल, शरीर में इसे कैसे ठीक रखें

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान