Treatment Of Psoriasis: सोरायसिस का इलाज किस हद तक संभव है, एक्सपर्ट से जानें

इस बीमारी के सही कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है, ऐसे में इसका इलाज किस हद तक संभव है ये जानना जरूरी है. आइए एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अमित बांगिया से कि सोरायसिस का क्या इलाज है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जानें क्या है सोरायसिस का इलाज

Treatment Of Psoriasis: सोरायसिस (Psoriasis) एक कॉमन स्किन प्रॉब्लम है, लेकिन इन्हें इग्नोर करने से ये समस्या बढ़ जाती है. इस बीमारी में स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं जो काफी ड्राई और परतदार नजर आते है. कोहनी, घुटने, स्कैल्प और पीठ के निचले हिस्से में ऐसा होता है. इस बीमारी के सही कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है, ऐसे में इसका इलाज किस हद तक संभव है ये जानना जरूरी है. आइए एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अमित बांगिया (Dr. Amit Bangia) से कि सोरायसिस का क्या इलाज है.

सोरायसिस का इलाज (Treatment Of Psoriasis)

डॉ अमित बांगिया बताते हैं कि सोरायसिस का आज तक सही कारण मालूम नहीं पड़ा. ऐसे में इसे पूरी तरह ठीक करना भी संभव नहीं है यानी इसे पूरी तरह क्योर नहीं किया जा सकता, इसका ट्रीटमेंट किया जा सकता है और इसका ट्रीटमेंट मरीज के सोरायसिस के लेवल, बॉडी और हेल्थ केयर प्रोवाइडर पर डिपेंड करता है.

क्या आप भी है Short tempered? तो इस तरह करें गुस्‍से को कंट्रोल, जानिए ज्‍यादा गुस्‍सा करने के नुकसान...

डॉ बांगिया का कहना है कि सोरायसिस के लिए हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से ही संपर्क करें. जनरल प्रैक्टिशनर के पास न जाएं. कई बार ऐसे मरीज को स्टेरॉयड दे दिया जाता है, जो नुकसान पहुंचाता है. स्किन स्पेशलिस्ट ही इस बीमारी का सही इलाज कर सकता है.

सोरायसिस का लोकलाइज इलाज भी होता है, जिसमें कई दवाएं दी जाती हैं. इसके अलावा यूवी बेस्ड ट्रीटमेंट भी है, जिसमें अल्ट्रावायलेट यूवी बी थेरेपी दी जाती है. इमीनो मॉड्यूलेटर्स दी जाती है.

उम्‍मीद: Breast Cancer के आनुवंशिक जोखिम का लगेगा और पुख्‍ता पता, कैंसर के 4 नए जीन्स की हुई पहचान...

Advertisement

कुछ नई दवाइयां भी आई है, जैसे बायलॉजीक्स. बायलॉजीक्स ने इस बीमारी के इलाज में क्रांति लाई है, जिसमें सोरायसिस पूरी तरह चला जाता है. भले स्थाई तौर पर न जाएं लेकिन जब तक इस दवा को ले रहे हैं, कुछ मामलों में पूरी तरह चला जाता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas ने Bollywood Star Kid Taimur पर क्या कह दिया?