Tomato Fever: टमाटर जितने लाल और बड़े चकत्ते, स्किन रैशेज हैं इसकी पहचान, जानें लक्षण, कारण और उपचार

Tomato Fever Causes: टोमेटो फीवर में शरीर में रैशेज दिखाई देने लगते हैं. इसके अलावा लाल रंग के टमाटर की तरह दिखने वाले चकत्ते भी नजर आते हैं. चलिए जानते हैं क्या है टोमेटो फीवर, इसके लक्षण और कैसे करें बचाव.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Tomato Fever सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करता है.

What Is Tomato Fever:  एक तरफ जहां देश कोविड-19 (COVID-19) महामारी की चौथी लहर से जूझ रहा है, वहीं टोमेटो फीवर (Tomato Fever) ने एक नई हेल्थ एमरजेंसी को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इस नई बीमारी से प्रभावित केरल में कई मामले सामने आए हैं जहां छोटे बच्चे इस फीवर से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.  इसे टोमाटो फीवर इसलिए कहा जाता है क्योंकि बुखार के साथ त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते (Red Rash On Skin) नजर आते हैं, जिसको भी टोमेटो फीवर आता है उसके शरीर में रैशेज दिखाई देने लगते हैं. इसके अलावा लाल रंग के टमाटर की तरह दिखने वाले चकत्ते भी नजर आते हैं. चलिए जानते हैं क्या है टोमेटो फीवर, इसके लक्षण और कैसे करें बचाव.

Marburg Virus: मारबर्ग वायरस क्या है? जानें लक्षण, कारण और इलाज के साथ सब कुछ

टोमेटो फीवर क्या है? (What Is Tomato Fever)

टोमेटो फ्लू, जिसे टोमेटो फीवर भी कहा जाता है, एक सामान्य प्रकार का बुखार है जो पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है. इस फ्लू का नाम है लाल फफोले के कारण पड़ा है. इस फीवर में छाले कभी-कभी टमाटर जितने बड़े हो सकते हैं, इसलिए, इसका नाम टोमेटो फीवर है. टोमेटो फीवर के कई ऐसे लक्षण हैं जिन्हें आप समय रहते नोटिस कर सकते हैं. बच्चों में संक्रमण के सबसे आम लक्षण चकत्ते, त्वचा में जलन और डिहाइड्रेशन है. इस टोमेटो फीवर में शरीर के कई हिस्सों पर छाले हो जाते हैं. ये छाले अक्सर गोलाकार और लाल रंग के होते हैं.

टोमेटो फीवर के लक्षण | Symptoms Of Tomato Fever

  • रैशेज
  • त्वचा में जलन
  • डिहाइड्रेशन
  • थकान
  • जोड़ों का दर्द
  • पेट में ऐंठन
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • डायरिया
  •  खांसी
  • नाक बहना
  • तेज बुखार
  • शरीर में दर्द

टोमेटो फीवर का ट्रीटमेंट (Tomato Fever Treatment)

टोमेटो फीवर के दौरान अगर ठीक तरीके से देखभाल की जाए तो ये समय के साथ अपने आप ठीक हो जाता है. इस बात का ख्याल रखें कि तो टोमेटो फीवर के दौरान ज्यादातर डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में तरल पदार्थों का सेवन डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है.

Advertisement

Monsoon Skin Care Tips: स्किन ड्राई हो या ऑयली मॉनसून में इन टिप्स को फॉलो कर पाएं दमकती साफ त्वचा

Advertisement

टोमेटो फीवर से बचाव के उपाय (Tomato Fever Prevention Tips)

 टमाटर फीवर कॉन्टेजियस है इसलिए यह सलाह दी जाती है कि इनफेक्टेड व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फ्लू के कारण होने वाले फफोलों को छेड़ें या खँरोंचे नहीं. संक्रमित व्यक्तियों के लिए उचित आराम, हाइजीन और अलग रहने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा, संक्रमित व्यक्ति के बर्तन, कपड़े और दूसरे सामान को अच्छे से साफ कर सेनेटाइज करने की जरूरत होती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें