Summer Health Tips: बदलते मौसम में हेल्दी रहने के लिए समर सीजन में फॉलो करें ये आसान और जरूरी टिप्स

Summer Diet: इस समय में लापरवाही बरतना आपको बीमार कर सकता है. सर्दी के जाने और गर्मी के आने का ये समय स्वास्थ्य के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण है. हमें अपने शरीर को इस बदलते मौसम के लिए तैयार करने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Summer Health Tips: गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए इन प्राकृतिक तरीकों को अपनाएं.

How To Stay Healthy In Summer: सर्द हवाएं अब रुख बदल रही हैं और धूप तीखी होती जा रही हैं. ठंड धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं और गर्मी आने वाली है. मौसम अभी सुहावना है, स्वेटर उतरने लगे हैं, हालांकि हल्क ठंडक बनी हुई है. इस समय में लापरवाही बरतना आपको बीमार कर सकता है. सर्दी के जाने और गर्मी के आने का ये समय स्वास्थ्य के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण है. हमें अपने शरीर को इस बदलते मौसम के लिए तैयार करने की जरूरत है, ताकि मौसम की मार इसे बीमार न कर सके. आइए जानते हैं कि इस बदलते मौसम में खुद को हेल्दी रखने के लिए हमें किन प्राकृतिक उपायों को अपनाना है.

गर्मियों में डायबिटीज रोगी अपने हाई ब्लड शुगर पर इन 5 तरीकों से लगाएं लगाम, फिर नहीं होगी दिक्कत

गर्मियों में खुद को हेल्दी रखने के टिप्स | Tips To Keep Yourself Healthy In Summer

1) मौसमी फल और सब्जियां खूब खाएं

वसंत के इस मौसम में आप फल और सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें. टमाटर, तरबूज, खीरा, जामुन, संतरा, सेब आदि का सेवन कर सकते हैं. इनमें कई सारे जरूरी पोषक तत्व होते हैं. फाइबर और मिनरल्स से भरपूर मौसमी फल शरीर को जरूरी ऊर्जा देते हैं. साथ ही तरबूज और संतरे जैसे फल बॉडी को हाइड्रेट रखते हैं.

Advertisement

2) पर्याप्त पानी पीना जरूरी

पानी की कमी शरीर के लिए एक खतरनाक स्थिति है. ऐसे में हर दिन कम से कम 8 से 9 गिलास पानी जरूर पिएं और खुद को हाइड्रेट रखें. पर्याप्त पानी पीने से हमारा शरीर डिटॉक्स होता है और जहरीले पदार्थ शरीर से बाहर हो जाते हैं. हालांकि इस मौसम में पानी से बीमारी फैलने का खतरा भी होता है, ऐसे में पानी को उबाल कर ही पिएं.

Advertisement

White Hair से हो गए हैं परेशान, तो नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के इन विश्वसनीय घरेलू उपचारों को आजमाएं

Advertisement

3) हाइजीन का रखें ध्यान

ठंड के जाने और गर्मियों के आने का इस समय में मौसमी फ्लू, पीलिया, टाइफाइड और फूड पॉइजनिंग जैसी बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है. इनसे बचने के लिए हाइजीन मेंटेन करना बहुत जरूरी हो जाता है. आप साफ-सफाई का खास ध्यान रखें.

Advertisement

4) एक्टिव रहें

मौसमी बीमारियों से बचने के लिए फिजिकल एक्टिविटी करना भी बहुत जरूरी है. हर दिन सुबह जॉगिंग या वॉक करें. इसके बाद कुछ समय एक्सरसाइज या योगा के लिए रखें. आपको व्यायाम ज्यादा पसंद नहीं तो आप हर दिन 20-25 मिनट डांस भी कर सकते हैं. इसके अलावा गेम्स खेल कर भी खुद को एक्टिव रख सकते हैं.

High Uric Acid करता है हाथ पैरों को सुन्न, कंट्रोल करने के लिए सुबह पानी में मिलाकर पिएं एक चम्मच Ajwain

5) पौष्टिक डाइट लें

ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें, इनमें आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, मिनरल्स जैसे कई पोषण तत्व मिलते हैं. बादाम और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन इस मौसम में करना बेहद फायदेमंद है. ये आपके शरीर को अंदर से एनर्जी देते हैं और उसे हेल्दी रखते हैं. इसके अलावा दाल, सब्जियां और दूध का सेवन भी करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?