भारतीय सेना ने पंजाब के माधोपुर हेडवर्क्स में बाढ़ से फंसे नागरिकों और सीआरपीएफ कर्मियों को बचाया. पठानकोट में हाई रिस्क वाले रेस्क्यू ऑपरेशन को खतरनाक उड़ान परिस्थितियों के बावजूद सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. बचाव के तुरंत बाद उस इमारत का ढह जाना समय पर और निर्णायक बचाव प्रयास की महत्ता दर्शाता है.