Stale Roti Benefits: बासी रोटी खाने के होते हैं कई अद्भुत फायदे, दूध में डालकर सेवन करने से बढ़ जाते हैं लाभ

Stale Chapati Benefits: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने से लेकर डायबिटीज को काबू में रखने तक, बासी रोटी के कुछ आश्चर्यजनक स्वास्थ्य लाभ हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे. यहां जानिए बासी रोटी क्यों और कैसे खानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Baasi Roti Benefits: बासी रोटी खाने के जबरदस्त फायदे हैं.

Health Benefits Of Stale Chapati: बासी खाना आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है और इससे एसिडिटी या फूड पॉइजनिंग हो सकती है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं हो सकता है, खासकर जब बात गेहूं के आटे से बनी रोटियों की हो. ज्यादातर लोग नर्म और मुलायम रोटियां खाना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अक्सर ताजी रोटियां ही खाना चाहते हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं कि बासी रोटी खाने के जबरदस्त फायदे हैं. आपने भी दादी-नानी को रात की बासी रोटी सुबह गर्म दूध में खाते देखा होगा, तभी तो उस समय के लोग हेल्दी और फिट रहा करते थे. बासी रोटी खाने के फायदे कई हैं ये न सिर्फ पाचन को हेल्दी रखने के लिए जानी जाती है बल्कि कब्ज से भी राहत दिला सकती है. आइए जानते हैं कि बासी रोटी खाने से सेहत से जुड़े कौन-कौन से फायदे होते हैं.

बासी रोटी खाने के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits Of Eating Stale Bread

1) बॉडी टेम्परेचर मेंटेन रखता है

बासी रोटी को दूध के साथ खाते हैं तो ये बॉडी टेम्परेचर को नॉर्मल रखती है. गर्मी के दिनों में बासी रोटी दूध में भिगोकर खाने से लू नहीं लगती और शरीर का तापमान कंट्रोल रहता है.

किडनी रोगों की ओर इशारा करते हैं ये संकेत, यहां जानें किडनी खराब होने पर कैसे लक्षण दिखते हैं...

Advertisement

2) बढ़ा सकते हैं वेट

अगर आप बहुत अधिक दुबले पतले हैं और अपने शरीर का वजन बढ़ाने चाहते हैं तो आप दूध में बासी रोटी डालकर खा सकते हैं. सुबह नाश्ते में आप दूध और रोटी खाते हैं तो इससे आपका वजन बढ़ सकता है.

Advertisement

Eating Stale Bread:  गर्मी के दिनों में बासी रोटी दूध में भिगोकर खाने से लू नहीं लगती और शरीर का तापमान कंट्रोल रहता है.

Advertisement

3) शुगर पर रखे कंट्रोल

बासी रोटी में ग्लूकोज की मात्रा कम होती है ऐसे में ये शुगर के मरीजों के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है. शुगर के मरीज अगर चाहे तो सुबह के समय बिना शक्कर के दूध में बासी रोटी डालकर खा सकते हैं.

Advertisement

4) कब्ज को दूर कर सकती है

बासी रोटी फाइबर से भरपूर होती है. ऐसे में ये कब्ज की समस्या नहीं होने देती. फाइबर से भरपूर डाइट खाने से मल ढीला होता है, जिससे पेट में ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या भी नहीं होती.

प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए आपको करने होंगे 7 काम, आज ही छोड़ दें ये गंदी आदतें

5) ब्लड प्रेशर को बैलेंस करता है

कहते हैं सुबह ठंडे दूध के साथ बासी रोटी खाने से ब्लड प्रेशर लेवल कंट्रोल में रहता है. सब्ज़ियों के बजाय दूध के साथ बासी रोटियां खाना बेहतर है. दूध में अद्भुत गुण होते हैं, इसलिए यह लाभ में भी इजाफा करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां