नहीं छूट रही स्मोकिंग की लत? डॉक्टर से जानें एक दिन में कितनी सिगरेट पीना है सही?

How Many Cigarettes In a Day : सिगरेट पीना एक बहुत बुरी और गंभीर लत जिससे आपको जानलेवा बीमारी हो सकती है जो लोग सिगरेट का सेवन करते हैं उनमें फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा बना रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक दिन में पी सकते हैं कितनी सिगरेट? जानें

How Many Cigarette In a Day : धूम्रपान इंसान के लिए किसी भी रूप में बहुत हानिकारक है. अगर आप चैन स्मोकर हैं तो आपको लंग्स से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ये परेशानी इतनी गंभीर होती हैं कि इससे आपकी जान भी जा सकती है. अधिक या कम सिगरेट पीने से आपके फेफड़े बुरी तरह डैमेज हो सकते हैं. यहां हम जानेंगे एक व्यक्ति को अगर सिगरेट की लत से छुटकारा पाना है तो वह एक दिन में कितनी सिगरेट पी सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं लंग्स हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर सुनील कुमार (प्रोफेसर एंड हेड, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एम्स नई दिल्ली).

एक दिन में कितनी सिगरेट पिएं (How Many Cigarettes In a Day)

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी सिगरेट की बुरी आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं. इसके लिए वे धीरे-धीरे सिगरेट पीना कम कर देते हैं. यहां आपके मन में सवाल आता होगा कि एक व्यक्ति को एक दिन में औसतन कितनी सिगरेट पीना चाहिए? इसको लेकर डॉक्टर का कहना है कि सिगरेट तो सिगरेट है एक भी सिगरेट आपके लिए हानिकारक है. सीधे शब्दों में समझा जाए तो इंसान के लिए एक सिगरेट भी हानिकारक है.

Advertisement

कब्ज ने हालत कर दी है खराब तो आज ही इन 5 चीजों को करें डाइट में शामिल, सुबह पेट से निकल जाएगी सारी गंदगी

Advertisement

स्मोकर और नॉनस्मोकर में कैंसर का रिस्क

डॉक्टर सुनील कुमार के अनुसार जो लोग हेवी स्मोकर हैं और जो कम सिगरेट पीते हैं फिर चाहे दिन की एक सिगरेट हो या हफ़्ते में एक सिगरेट दोनों ही कंडीशन में कैंसर का खतरा बना रहता है. हां ये बात अग़ल है कि लाइट स्मोकर में हैवी स्मोकर की तुलना में कैंसर का रिस्क थोड़ी कम होती है लेकिन सेफ दोनों में से कोई नहीं हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Water Dispute: Brahmaputra River पर चीन बना रहा है बांध | Tibet Dam | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article