5 घंटे से कम नींद लेने पर हो सकता है पैरों से जुड़ा ये भयंकर रोग, जूझ रहे हैं 20 करोड़ से ज्यादा लोग...

रोजाना सात से आठ घंटे सोने वालों की तुलना में पांच घंटे से भी कम सोने वाले लोगों के लिए पैरों की तरफ जाने वाली धमनियों के सिकुड़ जाने या बंद हो जाने के रोग ‘पीएडी' (Peripheral Arterial Disease) का खतरा बढ़ जाता है. एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि दुनिया में 20 करोड़ से अधिक लोगों को पीएडी है
नयी दिल्ली:

16 मार्च (भाषा) कम सोने से क्या नुकसान हो सकता है? रोजाना सात से आठ घंटे सोने वालों की तुलना में पांच घंटे से भी कम सोने (Short night-time sleep) वाले लोगों के लिए पैरों की तरफ जाने वाली धमनियों के सिकुड़ जाने (clogged leg arteries) या बंद हो जाने के रोग ‘पीएडी' (Peripheral Arterial Disease) का खतरा बढ़ जाता है. एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है.

बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा : 

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि दुनिया में 20 करोड़ से अधिक लोगों को पीएडी है. इस बीमारी में हृदय से पैरों की ओर रक्त को ले जाने वाली धमनियां सिकुड़ जाती हैं या बंद हो जाती हैं जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है और हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है.

इस अध्ययन के लेखक स्वीडेन के कैरालिंस्का इंस्टीट्यूट के शुआई युआन ने कहा,‘‘ हमारा अध्ययन बताता है कि पीएडी का जोखिम घटाने के लिए सात से आठ घंटे सोना अच्छी आदत है.

आपको गोल मटोल, मोटा कहकर चिढ़ाते हैं लोग? Body Shaming से बचने के लिए करें ये 5 काम, बना रहेगा कॉन्फिडेंस

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ रात में अपर्याप्त नींद एवं दिन में झपकी लेने से हृदय धमनी रोग का जोखिम बढ़ जाता है तथा पीएडी जैसे बीमारी धमनियों के बंद हो जाने से होती है.''

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि सोने की समस्या पीएडी रोगियों की सबसे बड़ी शिकायतों में एक है तथा पीएडी पर सोने की आदत के असर के बारे में सीमित आंकड़े हैं तथा यह अध्ययन उसी अंतर को भरने का लक्ष्य है.

Advertisement

World Sleep Day 2023: रात को आंखें बंद करते ही लेना चाहते हैं गहरी नींद तो रोज पीना शुरू करें ये ड्रिंक्स, देखिए कैसे झट से आएगी नींद

यह अध्ययन यूरोपीय हर्ट जर्नल ‘ओपेन'में प्रकाशित हुआ है तथा उसमें दो चरणों में 650,000 लोगों को शामिल किया गया था.

Advertisement

प्राइवेट पार्ट की सफाई में लड़कियां करती हैं ये गलतियां, डॉ से जानें सही तरीका...

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?