हल्दी के साथ ये दो चीज मिलाकर बालों पर लगाने से नेचुरली काले हो सकते हैं बाल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Hair Care: अगर आपके बाल सफेद नजर आ रहे हैं, तो आप सरसों तेल में कुछ चीजों को मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
White Hair Home Remedies: बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा.

White Hair Home Remedies: आज के समय में बालों का सफेद होना एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे कई लोग परेशान रहते हैं. कम उम्र और समय से पहले बालों का सफेद होना कई लोगों को बेहद परेशान भी कर देता हैं. बता दें कि समय से पहले बालों के सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं. खानपान, लाइफस्टाइ, केमिकल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल और जेनेटिक कारण भी शामिल है. सफेद बाल दिखते ही लोगो बालो को काला करने के लिए मेंदही, हेयर डाई और कलर का इस्तेमाल करने लग जाते हैं. लेकिन इनमें पाया जाने वाला केमिकल बालों को डैमेज और बेजान बना सकता है. ऐसे में बालों को काला करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. अगर आपके बाल सफेद नजर आ रहे हैं, तो आप सरसों तेल में कुछ चीजों को मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सफेद बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे (White Hair Home Remedies)

ये भी पढ़ें: सुबह और शाम देसी घी में ये चीज मिलाकर दूध के साथ करें सेवन, आंखों की रोशनी बेहतर करने में मिल सकती है मदद

बालों को नेचुरली काला करने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 1 कटोरी सरसों का तेल
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 10-12 करी पत्ते

इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाही में सरसों का तेल गर्म कर लें. इसके बाद इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर डालकर धीमी आंच पर 5 से 10 मिनट तक पका लें. इसके बाद इसमें करी पत्ता डालकर कुछ देर तक पकाएं. जब तेल अच्छे से उबल जाए तो तेल के ठंडा होने पर उसे छान कर अलग रख दें. 

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल

इस तेल को आप स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं. लगभग 10 मिनट तक हल्के हाथों से बालों पर मसाज करें और रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें. सुबह किसी माइल्ड शैंपू से धोकर बालों को साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तेल से हेयर फॉल और सफेद बालों से भी छुटकारा मिल सकता है. 

Advertisement

फायदे

सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्कैल्प को पोषण देते हैं. इसके साथ ही बालों यह बालों को मजबूत करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में भी मदद करता है. वहीं, हल्दी में आयरन और कॉपर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सफेद बालों से छुटकारा दिला सकते हैं.
 

Advertisement

Arvind Kejriwal के Tihar में आम खाने का विवाद, जानिए क्या Mango बढ़ाता है Sugar | Sawaal India Ka

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा