क्या आप भी सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर का करते हैं इस्तेमाल? तो हो जाएं सावधान, जा सकती है जान

Room Heater Side Effects: रूम हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है जो एक साइलेंट किलर हो सकती है. ये शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रूम हीटर का इस्तेमाल खरतनाक हो सकता है.

Room Heater Side Effect: ठंड के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए लोग अक्सर रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद को गर्म रखने और सर्दी से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ सावधानियां रखनी जरूरी होती है. इसका ज्यादा इस्तेमाल आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है और इसके साइड इफेक्ट भी हैं.

ये भी पढ़ें: लैवेंडर ऑयल में मिलाकर चेहरे पर लगा लें ये चीज, लटकती स्किन हो जाएगी टाइट, गायब हो जाएंगी झुर्रियां

रूम हीटर से होने वाले नुकसान 

रूम हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है जो एक साइलेंट किलर हो सकती है. ये शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकती है. इसका लंबे समय तक इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है. खासतौर से बंद कमरे में इसको जलाकर रखना बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कभी भी रूम हीटर को जलाकर नहीं सोना चाहिए. यह ऑक्सीजन के लेवल को कम करता है.

Advertisement

रूम हीटर का इस्तेमाल कैसे करें

अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसे थोड़ी देर ही चलाना चाहिए. अगर आपके कमरे में वेंटिलेशन सही नही है तो इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें. बंद कमरे में हीटर जलाने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर जाती है और ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. ऐसे में सोते समय ऑक्सीजन की कमी होने से दम भी घुट सकता है. अस्थमा और सांस के मरीजों को तो हीटर जितना कम हो सके, उतना कम से कम ही चलाना चाहिए. इसके साथ ही इसका ज्यादा इस्तेमाल स्किन को ड्राई कर सकता है. वहीं कई लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है. इससे निकलने वाले गर्म हवा नाक को भी ड्राई कर सकती है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections: भारत के मामलों में Kamala Harris ज्यादा दखल देंगी या Donald Trump? | Khabron Ki Khabar