Gas And Bloating: कब्ज की समस्या से हैं परेशान तो इस एक चीज का करें इस्तेमाल झट से मिलेगा आराम...

Remedies For Gas And Bloating: पेट साफ न होने से पेट गैस कब्ज जैसी समस्याएं परेशान करने लगती हैं. कब्ज की समस्या सुनने में बेहद छोटा शब्द है लेकिन, जो इस समस्या से हर दिन दो चार होता है वही समझ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Remedies For Bloating: अदरक की चाय सिर्फ फ्लेवर ही नहीं बल्कि, पेट गैस में भी राहत पहुंचा सकती है.

Remedies For Gas And Bloating: पेट अगर सही तो सब सही है. कई बार हम सुबह उठते हैं और पेट साफ न होने की शिकायत करते हैं. पेट साफ न होने से पेट गैस कब्ज जैसी समस्याएं परेशान करने लगती हैं. कब्ज की समस्या सुनने में बेहद छोटा शब्द है लेकिन, जो इस समस्या से हर दिन दो चार होता है वही समझ सकता है. कब्ज होने से किसी भी काम में न लगना, पेट भारी से रहना, भूख न लगना, उल्टी की समस्या होना जैसी दिकक्ते हो सकती हैं. तो अगर आप भी ऐसी ही समस्या से परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसी घरेलू औषधी के बारे में बता रहे हैं जिसका सेवन कर आप इस समस्या से झटपट आराम पा सकते हैं. 

कब्ज से राहत पाने के लिए अदरक का करें इस्तेमाल- Use Ginger To Get Relief From Constipation:

1. खाली पेट-

कब्ज से राहत पाने के लिए खाली पेट गुनगुने पानी के साथ 1 टुकड़ा अदरक का खाने से कब्ज और गैस की समस्या दूर हो सकती है.  

Health Tips: यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन में जामुन और लीची बेहद फायदेमंद, लक्षणों को उलटने में करते हैं मदद

Advertisement

2. खाने के बाद-

अगर आपको कब्ज की समस्या अक्सर परेशान करती है, तो आप खाना खाने के बाद एक छोटा सा टुकड़ा अदरक का मुंह में रख सकते हैं. इससे गैस दूर करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

Weight Loss Trick: फैट घटाने की गजब ट्रिक, राजा की तरह नाश्ता और भिखारी की तरह डिनर, अपनी उम्र से भी लगेंगे 10 साल छोटे

Advertisement

3. अदरक की चाय-

अदरक की चाय को पीना चाय लवर्स खूब पसंद करते हैं. लेकिन अदरक की चाय सिर्फ फ्लेवर ही नहीं बल्कि, पेट गैस में भी राहत पहुंचा सकती है.

Advertisement

4. अदरक पानी-

अगर आपको कब्ज और पेट गैस की समस्या परेशान कर रही है, तो आप गुनगुने पानी में कद्दूकस अदरक डालकर खौला लें. फिर इस पानी में काला नमक डालकर पी लें. इससे पेट गैस से राहत मिल सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Tansen Festival 2024: संगीत सम्राट की नगरी Gwalior में सुर ताल-राग की बारिश