पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए उमर अब्दुल्ला, आनंद महिंद्रा, निरहुआ समेत इन 10 बड़ी हस्तियों को चुना

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए कुछ लोगों को नामित करना चाहूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मोटापे से बचने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा और अभिनेता मोहनलाल सहित कई क्षेत्रों के 10 लोगों को नामित किया. इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मोटापे से बचने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए कुछ लोगों को नामित करना चाहूंगा. मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे भी आगे ऐसे 10 और लोगों को नामित करें ताकि हमारा आंदोलन बड़ा हो सके."

मोदी ने जिन अन्य हस्तियों को नामित किया है उनमें भोजपुरी गायक-अभिनेता निरहुआ, निशानेबाज मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, अभिनेता आर माधवन, गायिका श्रेया घोषाल और सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांसद सुधा मूर्ति के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गर्म पानी की मदद से यूं मिनटों में निकालें कान की गंदगी, कान साफ करने का सबसे कारगर और आसान तरीका

Advertisement

मोटापे के खिलाफ लड़ाई की जोरदार वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से भोजन में कम तेल का उपयोग करने और 10 अन्य लोगों को यह चुनौती देने का आग्रह किया था.

Advertisement

फिट इंडिया मुहिम

यह पहल उनकी फिट इंडिया मुहिम के साथ जुड़ी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन हस्तियों से आग्रह किया कि वह लोग इस मूवमेंट की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने के लिए दस व्यक्तियों को नामांकित करें.

Advertisement

रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' में पीएम मोदी ने भारत के खेल क्षेत्र में प्रगति की सराहना की और स्वस्थ जीवन जीने के महत्व पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर भी चर्चा की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Uric Acid बढ़ने पर कैसा होना चाहिए खाना, नोट कर लें पूरा Diet Chart, कंट्रोल में रहेगा यूरिक एसिड

भारत में मोटापे की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई

उन्होंने देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में इस विषय पर हुई चर्चा का उल्लेख किया और भारत में मोटापे की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से प्रभावित है और हाल के वर्षों में इसके मामले दोगुने हो गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में भी मोटापे मामले चार गुना बढ़ गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगाह किया कि बहुत ज्यादा वेट हार्ट डिजीज, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों से जुड़ा हुआ है. हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे लेकिन सार्थक बदलाव इस समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं.

कई हस्तियों को रेडियो कार्यक्रम में आमंत्रित किया

इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निखत जरीन और प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. देवी शेट्टी को अपने रेडियो कार्यक्रम में आमंत्रित किया, ताकि वे मोटापे से निपटने पर अपने विचार शेयर कर सकें. प्रधानमंत्री ने नागरिकों से हेल्दी खान-पान की आदतें अपनाने का आग्रह किया, खासतौर पर तेल की बहुत ज्यादा खपत को कम करने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: लहसुन की मदद से हाई कोलेस्ट्रॉल को कैसे कम कर सकते हैं? इन 3 तरीकों से डाइट में कर लें शामिल

उन्होंने कहा, "खाने में कम तेल का इस्तेमाल करना और मोटापे से निपटना केवल व्यक्तिगत पसंद नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है. खाने में तेल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हार्ट डिजीज, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों का कारण बन सकता है. अपनी खान-पान की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करके हम अपने भविष्य को मजबूत, फिट और रोग मुक्त बना सकते हैं."

इसलिए, बिना देर किए हमें इस दिशा में अपने प्रयासों को बढ़ाना चाहिए और उन्हें अपने जीवन में लागू करना चाहिए. हम सभी मिलकर इसे बहुत ही मजेदार और प्रभावी तरीके से कर सकते हैं.”

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
कहानी कोहली की, यूं ही कोई 'विराट' नहीं बन जाता