उत्तराखंड में धराली आपदा का कारण खीर गंगा नदी के ऊपरी कैचमेंट क्षेत्र में ग्लेशियर तालाबों का फटना हो सकता है. भारी बारिश से ग्लेशियर तालाबों में जलस्तर बढ़ा और उनमें से एक या अधिक तालाब टूटने से मलबा और पानी तेजी से बहा. भूगर्भ वैज्ञानिक प्रो डीडी चौनियाल ने कहा कि केदारनाथ आपदा से कोई सबक नहीं लिया गया और आपदाएं जारी हैं.