पटना में गंगा नदी का उफान इतना बढ़ गया है कि नदी के किनारे के कई इलाके पानी से प्रभावित हो चुके हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्कूलों और घरों में पानी घुस गया है. लोग कैंपों में रहने को मजबूर हैं. प्रभावित इलाकों के लोग अपने घर छोड़कर मरीन ड्राइव पर बने प्रशासनिक कैंपों में रहने को मजबूर हैं.