मोटापा बढ़ता ही जा रहा है, तो सर्दियों के अपने रूटीन में कर लें बस ये 5 बदलाव, फैट घटाने में मिलेगी मदद

Winter Weight Loss Tips: सर्दियों में वजन बढ़ने से बचने और फैट घटाने के लिए जरूरी है कि हम अपनी डाइट और लाइफस्टाइल पर ध्यान दें. यहां बताए गए 5 बदलाव न केवल आपके वजन को कंट्रोल में रखेंगे, बल्कि आपके शरीर को भी स्वस्थ बनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Winter Weight Loss Tips: अपने रूटीन में छोटे बदलाव करके वेट लॉस को संभव बना सकते हैं.

How To Reduce Fat In Winter: सर्दियों का मौसम आरामदायक होता है, लेकिन इस दौरान मोटापा बढ़ने की समस्या आम है. ठंड में हम ज्यादा कैलोरी वाले खाने की ओर आकर्षित होते हैं और फिजिकल एक्टिविटीज भी कम हो जाती हैं. ऐसे में वजन बढ़ना स्वाभाविक है. अगर आप भी मोटापा कम करना चाहते हैं, तो सर्दियों के अपने रूटीन में कुछ छोटे बदलाव करके इसे संभव बना सकते हैं. यहां हम ऐसे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनी डेली लाइफस्टाइल में शामिल करके आप बॉडी को को कम करने में मदद पा सकते हैं.

बॉडी फैट घटाने के लिए रोज करें ये काम | Do This Every Day To Reduce Body Fat

1. सुबह की धूप लें

सर्दियों में धूप सेंकने का फायदा सिर्फ गर्माहट तक ही सीमित नहीं है. धूप लेने से विटामिन डी की कमी पूरी होती है, जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है. इसके अलावा, धूप में समय बिताने से मूड अच्छा रहता है और फिजिकल एक्टिविटी करने की प्रेरणा भी मिलती है.

यह भी पढ़ें: हाई यूरिक एसिड से हैं परेशान, तो अदरक के रस में ये चीज मिलाकर पीने से मिल सकता है Uric Acid से छुटकारा

2. गुनगुना पानी पिएं

दिनभर पर्याप्त पानी पीना बेहद जरूरी है, लेकिन सर्दियों में ठंड के कारण लोग कम पानी पीते हैं. गुनगुना पानी न केवल शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि यह पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और फैट बर्न करने में मदद करता है. इसके अलावा, दिन की शुरुआत में नींबू और शहद के साथ गुनगुना पानी पीना बेहद लाभकारी हो सकता है.

3. सीजनल सब्जियों और फलों को डाइट में शामिल करें

सर्दियों में मिलने वाली हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों और ब्रोकली, फैट बर्न करने में मदद करती हैं. इनमें फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो न केवल वजन घटाने में सहायक होते हैं, बल्कि इम्यूनिटी को भी मजबूत करते हैं. साथ ही मौसमी फलों जैसे अमरूद और संतरा खाने से शुगर क्रेविंग भी कम होती है.

यह भी पढ़ें: क्या ब्लड शुगर लेवल को घटा सकते हैं अमरूद के पत्ते? अगर रोज 15 दिनों तक करेंगे ये काम, तो डायबिटीज में आएगा सुधार?

Advertisement

4. फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाएं

सर्दियों में आलस के कारण लोग एक्सरसाइज करने से बचते हैं, लेकिन यह वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बनता है. आप घर पर ही योग, स्ट्रेचिंग, या हल्की-फुल्की कसरत कर सकते हैं. दिन में 30 मिनट की वॉक या किसी भी फिजिकल एक्टिविटी को रूटीन में शामिल करना बहुत जरूरी है.

5. चाय-कॉफी की जगह हर्बल ड्रिंक्स चुनें

सर्दियों में चाय और कॉफी का सेवन बढ़ जाता है, जो वजन बढ़ने का कारण बन सकता है. इनकी जगह ग्रीन टी, हर्बल टी या अदरक-हल्दी वाला दूध पिएं. ये शरीर को डिटॉक्स करने और फैट बर्न करने में मदद करते हैं.

Advertisement

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan Attacks Afghanistan BREAKING: पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर Airstrike में अब तक 15 की मौत