Teething Remedies: दांत निकलने की वजह से परेशान है बच्चा, तो अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, दर्द से मिलेगा...

Teething Home Remedies: अगर आपके बच्चे के भी दांत निकल रहे हैं तो आप इन घरेलू उपायों को अपना कर उनके दर्द को कम कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Teething Remedies For Baby: बच्चों के दांत निकलने के दर्द को कैसे कम करें.

Natural Teething Home Remedies: जब घर में बच्चे का जन्म होता है तो पूरे घर में खुशी का महौल होता है. हर दिन माता-पिता और परिवार के लिए खास पल होता है. समय इतना जल्दी निकलता है कि पता ही नहीं चलता बच्चा कब 6 महीने और एक साल का हो गया. इसी के साथ बच्चे के शरीर में भी कई बदलाव साफ देखे जा सकते हैं. और उन्हीं में से एक है बच्चे के दांत निकलना. शिशु के जब दांत निकलते हैं तब वो काफी चिड़चिड़े हो (home remedies for teething in children) जाते हैं और कई बार असहनीय दर्द के कारण रोते भी हैं. कुछ बच्चों के दांत निकलने में काफी तकलीफ उठानी पड़ती है. कुछ बच्चों को बुखार तो कुछ को दस्त जैसी समस्याओं से भी गुजरना पड़ता है. अगर आपके बच्चे के भी दांत निकल रहे हैं तो आप इन घरेलू उपायों को अपना कर उनके दर्द को कम कर सकते हैं.

बच्चे के दांत निकलने के दर्द को कम करने में मददगार हैं ये घरेलू उपाय-

1. ठंडी चम्‍मच-

एक ठंडी चम्‍मच भी आप अपने बच्चे को चबाने के लिए दे सकते हैं. इससे भी उसे दर्द में आराम मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- Lemon Peel Benefits: इन 4 लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं नींबू के छिलके, यहां जानें हैरान करने वाले फायदे

Advertisement

2. फ्रोजन फ्रूट- 

आप अपने बच्चे को फ्रोजन फ्रूट भी दे सकते हैं. इसको चबाएगा जिससे उसके मसूडों में दबाव पड़ने से आराम मिल सकता है.

Advertisement

3. ठंडी सब्‍जी-

आप अपने बच्चे को गाजर, चुकंदर जैसी सब्जियों को भी दे सकते हैं. जिससे वो उन्हें चबाएगा तो दांद के दर्द में राहत मिल सकती है. 

Advertisement

4. ठंडा कपड़ा-

ठंडा कपड़ा भी बच्‍चे को चबाने के लिए दे सकते हैं. ये कपड़ा साफ होना चाहिए और इसे कुछ देर के लिए फ्रिजर में रख दें और फिर शिशु को चबाने के लिए दें.

Advertisement

नोटः बच्चे को ज्यादा दर्द और अन्य तकलीफ होने पर इन चीजों को देने से पहले आप अपने डॉक्टर से एक बार जरूर परामर्श करें.

China Pneumonia Outbreak: कैसे बचाएं बच्‍चों को, Doctor ने दिए Parents के लिए Tips | Prevention tips

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Swara Bhaskar फिर से सुर्खियों में | मौलाना से मिलना बना आफत, फैंस ने लगाई क्लास | Latest News