National Herpes Awareness day: कभी-कभी कि शरीर पर छोटे-छोटे दाने या फुंसियां निकल जाती हैं और हम इन्हें सामान्य सी एलर्जी समझ कर इसे इग्नोर कर देते हैं. इन्हें समय रहते नहीं पहचाना गया तो ये खतरनाक रूप ले सकते हैं. बॉडी पर निकल आए छोटे-छोटे दाने हर्पीस का लक्षण हो सकते हैं. ये एक ऐसा रोग है जिसमें मानव शरीर पर छोटे-छोटे पानी से भरे दाने निकल आते हैं जो आगे जाकर शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकते हैं और इनका आकार भी बढ़ता जाता है.
कितना खतरनाक है हर्पीस? | How Dangerous Is Herpes?
चूंकि हर्पीस एक संक्रामक मर्ज है ऐसे में इसमें बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. समय रहते सही इलाज न किया गया तो ये बीमारी काफी महंगी साबित हो सकती है. हर्पीस, वेरिसेला जोस्टर वायरस की वजह से होता है. माना जाता है कि इसका वायरस उन लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है जिन्हें पहले चिकन पॉक्स हो चुका हो. अगर चिकन पॉक्स का वायरस आपकी बॉडी में मौजूद होता है तो हर्पीस की बीमारी हो सकती है. इस रोग का संक्रमण आमतौर पर मुंह या जननांग में होता है.
ये इतना अधिक खतरनाक है कि शरीर में कहीं भी ये हो जाए तो पूरे शरीर में इसके फैलने का खतरा बना रहता है. अगर शरीर पर पानी भरे दानें निकल आएं हो तो उन्हें बिल्कुल न फोड़ें और उन्हें हाथों से बार-बार स्पर्श न करें. डॉक्टरों का मानना है कि इन दानों को फोड़ देने से इनसे निकलने वाला लिक्विड शरीर के दूसरे अंगों या फिर कपड़ों पर भी लग सकता है, जिससे इनके पूरे शरीर में फैल जाने का डर होता है. हर्पीस के रोगियों को कपड़े, बर्तन और इस्तेमाल की दूसरी चीजें भी अलग रखनी चाहिए.
पहचानें हर्पीस के लक्षण | Recognize The Symptoms Of Herpes
अगर आपके शरीर में भी छोटे-छोटे दानें हो गए हैं और पूरे शरीर में दर्द महसूस कर रहे हैं, दानों पर खुजली हो रही है तो ये हर्पीस का लक्षण हो सकता है. इसमें शरीर पर जगह-जगह लाल रंग के चकते उभर सकते हैं. इन दानों के निकलने के पहले रोगी को दर्द हो सकता है. बाद में वहां लाल-लाल दानें निकलने शुरू हो जाते हैं. कुछ समय बाद इन दानों में पानी भर जाता है. इसके अलावा जोड़ों में दर्द, सिर में दर्द और थकान भी हो सकती है. अगर ऐसे सभी लक्षण या इनमें से कुछ आप महसूस कर रहे हैं तो इन्हें पहचान कर डॉक्टर से संपर्क करें.
सावधान! अश्वगंधा खाने के खतरनाक नुकसान
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है