महाराष्ट्र: वृद्धाश्रम में 'कोविड का कहर', एकसाथ 67 लोग कोरोना पॉजिटिव, ज्यादातर ने लगवाए दोनों टीके

जिन 67 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. उनमें से 62 मरीज ऐसे हैं, जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. ठाणे जिले में हाल के महीनों में पहली बार इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. वहीं 15 मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जिन 67 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. उनमें से 62 मरीज ऐसे हैं, जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.
भिवंडी:

महाराष्ट्र के एक वृद्धाश्रम में रहने वाले 67 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित इन 67 लोगों में से 5 स्टाफ के हैं. जबकि बाकी के 62 संक्रमितों की उम्र 60 साल से ज्यादा है. सभी मरीजों को ठाणे जिले के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वृद्धाश्रम में इतने कोरोना केस आने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

कैसे हैं हालात?

खबरों के अनुसार इस वृद्धाश्रम में रहने वाला एक इंसान शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद शनिवार को सरकारी डॉक्टरों की एक टीम ने भिवंडी के सोरगांव गांव में स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम का दौरा किया. यहां पर रह रहे 109 लोगों का परीक्षण किया गया था. जिसमें अधिकतर कोरोना संक्रमित पाए गए. कुल संक्रमितों में से एक की हालत खराब बताई जा रही है. जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया है. वहीं सभी 67 रोगियों में 30 रोगी एसिम्प्टोमैटिक हैं.

67 में से 62 का हुआ है पूर्ण टीकाकरण

जिन 67 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. उनमें से 62 मरीज ऐसे हैं, जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. ठाणे जिले में हाल के महीनों में पहली बार इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. वहीं 15 मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: हिंदुओं के प्रदर्शन गैर कानूनी, शामिल लोग गिरफ्तार हो सकते है: कनाडा पुलिस
Topics mentioned in this article