डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अलास्का में रेड कार्पेट पर हाथ मिलाकर बातचीत के लिए पहुंचे थे. पुतिन अपनी ऑरस लिमोज़ीन छोड़कर ट्रंप की द बीस्ट लिमोज़ीन में सवार होकर बैठक स्थल की ओर गए थे. दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज सहज और सकारात्मक थी, साथ ही वे बातचीत करते हुए मुस्कुराते नजर आए.