पश्चिम बंगाल के गंगासागर से मोतिहारी लौट रही तीर्थयात्रियों की बस बर्धमान में खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं, और 35 लोग घायल हुए हैं. हादसा पूर्वी बर्धमान के नाला फेरी घाट के पास हुआ, जहां बस का अगला हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.