ट्रंप और पुतिन की 6 साल के बाद मुलाकात अलास्का के एंकोरेज में मिलिट्री बेस पर होगी. इस दौरान कई घंटों तक दोनों देशों के परमाणु हथियारों का कंट्रोल एक कमरे में रहेगा. ट्रंप और पुतिन जहां भी जाते हैं, उनके परमाणु हथियारों का ब्रीफकेस साथ में चलता है.