पथरी में कौन सी चीज नहीं खाना चाहिए? जानें किडनी स्टोन यानी गुर्दे की पथरी के मरीज क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज

Kidney Stone Diet: Foods to Eat and Avoid: जब ब्लड में सोडियम, कैल्शियम और अन्य मिनरल्स की मात्रा काफी बढ़ जाती है यह किडनी में जमा होकर स्टोन के छोटे छोटे टुकड़ों का रूप ले लेता है, इन्हें किडनी स्टोन कहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Kidney Stone: पथरी के मरीज हैं तो, क्‍या खाएं और किन चीजों से करें परहेज | Kidney Stone Diet: Foods to Eat and Avoid

Kidney Stone Diet Plan and Prevention: आजकल किडनी में स्टोन काफी आम समस्या बन चुकी है. किडनी शरीर का बेहद अहम अंग है और ब्लड को फिल्टर करने का काम करता है. ब्लड के फिल्टरेशन के दौरान उसमें मौजूद सोडियम, कैल्शियम और अन्य मिनरल्स के महीन कण यूरिनल ब्लैडर में पहुंचते हैं और यूरिन के साथ शरीर से बाहर निकल जाते हैं. जब ब्लड में सोडियम, कैल्शियम और अन्य मिनरल्स की मात्रा काफी बढ़ जाती है यह किडनी में जमा होकर स्टोन के छोटे छोटे टुकड़ों का रूप ले लेता है. इससे यूरिन को यूरिनल ब्लैडर में पहुंचने में रुकावट आने लगती है और किडनी में स्टोन की समस्या हो जाती है. ऐसे मरीजों को खानपान में खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं किडनी में स्टोन के मरीजों को खानपान में क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए और किडनी स्टोन के लक्षण किस रूप में सामने आते हैं. 

यह भी पढ़ें : Kidney Stones: कमर में पसलियों के ठीक नीचे यहां होता है पथरी का दर्द, जानें पथरी कैसे होती है | किडनी स्टोन के लक्षण, कारण और पथरी का इलाज

किडनी में स्टोन के ये हैं संकेत (Signs of Kidney Stones)

  • यूरिन डिस्चार्ज में परेशानी
  • बार बार यूरिन डिस्चार्ज करने की जरूरत
  • पेट में तेज दर्द
  • भूख नहीं लगना
  • मतली और बुखार
     

किडनी में स्टोन होने पर इन चीजों से करें परहेज | पथरी होने पर क्या क्या परहेज करना चाहिए? | पथरी वाले पेशेंट को क्या नहीं खाना चाहिए? What not to eat with kidney stones?)

सॉल्ट : किडनी में स्टोन होने पर नमक का सेवन कम कर देना चाहिए. इसके लिए डिब्बाबंद चीजों और प्रोसेस फूड से बचना चाहिए. चाइनीज और मैक्सिकन फूड से भी बचना चाहिए. कम नमक वाला भोजन करना चाहिए.

Advertisement

कोल्ड ड्रिंक और कैफीन : कोल्ड ड्रिंक और कैफीन के सेवन से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.  किडनी में स्टोन होने पर बहुत ज्यादा चाय और कॉफी पीने से बचना चाहिए. कोल्ड ड्रिंक से भी दूर रहना चाहिए. कोल्ड ड्रिंक में मौजूद फास्फोरिक एसिड से किडनी में स्टोन का खतरा बढ़ सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Foods For Sharp Memory: पिछला पढ़ा भूल जाता है बच्‍चा, तो उसे रेगुलर खिलाएं ये 6 चीजें, एक बार पढ़ी हुई चीज भी कभी नहीं भूलेंगे

मीट-मछली : मांसाहारी भोजन में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. किडनी में स्टोन होने पर भोजन में प्रोटीन की मात्रा कम कर देनी चाहिए. अधिक प्रोटीन से किडनी में स्टोन की समस्या और खराब रूप ले सकती है. प्रोटीन के ज्यादा सेवन से यूरिन में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है.

Advertisement

ऑक्सलेट : ऑक्सलेट वाले फूड से दूर रहना चाहिए. पालक, टमाटर, साबुत अनाज में आक्सलेट मौजूद होता है. ऑक्सलेट कैल्शियम को जमा कर लेता है जिससे स्टोन की समस्या बढ़ जाती है.

Advertisement

किडनी में स्टोन होने पर ये खाएं (Kidney Stone Diet: Foods to Eat)

किडनी में स्टोन होने पर ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लेना चाहिए. पानी स्टोन बनाने वाले केमिकल को गला देता है. तुलसी के पत्ते यूरिक एसिड को स्थिर रखने में मदद करते हैं और उसमें मौजूद एसिटिक एसिड स्टोन को पिघला देती है. हर दिन दो चम्मच तुलसी का रस पीने से फायदा हो सकता है. इसके साथ विटामिन डी से भरपूर चीजें जैसे फैटी फिश और अंडे की जर्दी खाना चाहिए. विटामिन डी ज्यादा कैल्शियम को सोख लेता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह मुक्त भारत, बच्चों के लिए न्यायसंगत अधिकार | NDTV India
Topics mentioned in this article