PM मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. राष्ट्र प्रेरणा स्थल लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित एक राष्ट्रीय स्मारक है. परिसर में अटल बिहारी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगी हैं.