दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन TS#01 ने साल 2002 में अपनी पहली यात्रा शुरू की और 23 साल बाद भी सेवा दे रही है. शुरू में 4 कोच वाली TS#01 ट्रेन को यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण 2014 में छह और 2023 में आठ कोच किया गया. इस ट्रेन ने अब तक करीब 29 लाख किलोमीटर की दूरी तय की और 6 करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवा दी है.