ये छोटे काले बीज मोटापा, डायबिटीज और बालों की समस्याओं से दिलाते हैं छुटकारा, खाने में भी लाजवाब, आपने पहचाना क्या?

Kalonji Seeds Ke Fayde: कलौंजी का उपयोग हमारी सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है. यह छोटे से बीज आयुर्वेदिक में भी खूब इस्तेमाल किए जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि कलौंजी का सेवन क्यों रोज करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kalonji Health Benefits: ये सुपरसीड्स कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.

Nigella Seeds Benefits: कलौंजी आपकी पहली पसंद होनी चाहिए. अगर आप कलौंजी के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जान जाएंगे तो यही कहेंगे. कलौंजी के छोटे काले बीज सेहत के लिए कितने फायदेमंद हैं हो सकता है आप नहीं जानते हों, लेकिन ये सुपरसीड्स कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. इन छोटे बीजो को निगेला सीड्स भी कहा जाता है. यहां हम इन बीजों के अनेक फायदों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. 

कलौंजी सीड्स के शानदार फायदे | Amazing Benefits of Nigella Seeds

न्यूट्रिशन से भरपूर: कलौंजी में अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे कि प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल्स आदि. इसलिए इनका सेवन करने से शरीर को पोषण मिलता है और हेल्दी बना रहता है.

डायबिटीज में सहायक: कलौंजी के बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: ब्रेन ट्यूमर होने पर शरीर में अपने आप आने लगते हैं ये 7 बदलाव, सिर्फ दिमाग ही ये अंग भी हो जाते हैं कमजोर

बालों के लिए उपयोगी: कलौंजी के तेल का उपयोग बालों की मरम्मत करने और बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है.

मोटापा घटाने में मददगार: कलौंजी के बीज का सेवन वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, जो भूख को कम करने में मदद कर सकती है.

इम्यूनिटी: कलौंजी के बीज में मौजूद एंटी-सेंसिटिव गुण शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं.

हार्ट के लिए लाभकारी: कलौंजी में प्रेस्ट्रोल की मात्रा पाई जाती है, जो एक प्रकार का विटामिन है और हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है.

Advertisement

औषधीय लाभ: कलौंजी में कई औषधीय गुण होते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कई रोगों से लड़ने में मदद कर सकते हैं.

पोषण से भरपूर: कलौंजी में पोषण से भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन्स (सी, ए, डी) और अन्य मिनरल्स होते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बढ़े हुए यूरिक एसिड को बाहर निकाल देते हैं ये फल, रोज खाने से 15 दिनों में कंट्रोल में आ जाएगा हाई यूरिक एसिड लेवल

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के स्वास्थ्य लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: श्रद्धालुओं का सैलाब, चाक-चौबंद व्यवस्था, कुंभ के आखिरी वीकेंड पर कैसी तैयारियां?