पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत में रसोई गैस सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है. उज्ज्वला योजना के तहत 10.33 करोड़ से अधिक परिवार सिर्फ छह रुपये प्रतिदिन में रसोई गैस का उपयोग करते हैं. वैश्विक गैस कीमतों में वृद्धि के बावजूद PM मोदी की नीतियों से घरेलू उपभोक्ताओं पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा.