प्रेग्नेंसी रोकने के लिए ले रही हैं बर्थ कंट्रोल पिल्स का सहारा, तो आपको जरूर जाननी चाहिए ये बातें

Birth Control Pills: कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर कुछ गलती हुई तो ये भी हो सकता है कि इन पिल्स के फायदे की जगह साइड इफेक्ट्स ज्यादा भुगतने पड़ जाएं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Birth Control Pills: इन दवाइयों में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रॉन नाम के हॉर्मोंस का उपयोग होता है.

Birth Control Pills: बर्थ कंट्रोल करने के लिए बहुत सी महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल्स का सहारा लेती हैं. ये प्रेग्नेंसी रोकने का सबसे आसान तरीका कहा जा सकता है. लेकिन इसके भी कुछ नुकसान हो सकते हैं. इन दवाइयों में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रॉन नाम के हॉर्मोंस का उपयोग होता है. हालांकि अब समय के साथ-साथ इन पिल्स में भी बदलाव आ रहा है. प्रोजेस्टेरॉन और एस्ट्रोजन दोनों हॉर्मोन्स की अलग अलग पिल्स भी अब उपलब्ध होने लगी है. जो लोग बर्थ कंट्रोल पिल्स लेते हैं. उन्हें एक रूटीन भी फॉलो करना होता है. बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने वाली महिलाएं एक नियमित समय पर रोज इन पिल्स का सेवन करती हैं. ताकि वो प्रेग्नेंसी से बच सकें, लेकिन इसके अलावा भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर कुछ गलती हुई तो ये भी हो सकता है कि इन पिल्स के फायदे की जगह साइड इफेक्ट्स ज्यादा भुगतने पड़ जाएं.

बर्थ कंट्रोल पिल्स लेते समय ये रखें सावधानी (Precautions To Take Birth Control Pills)

1. डॉक्टर की सलाह जरूर लें

बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है. अगर डॉक्टर की सलाह न ली हो और जरूरी चैकअप्स ने करवाए हों तो भी ये पिल्स लेने से शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं बर्थ कंट्रोल करने वाली पिल्स लेने वालों को हर छह महीने में डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. डॉक्टर की सलाह पर कंप्लीट हेल्थ चेकअप कराना भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बेहद कारगर हैं ये फूड्स, नसों की गंदगी को कर सकते हैं दूर

Advertisement

2. खाली पेट न लें पिल्स

बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने वाली महिलाओं को ये भी ध्यान रखना चाहिए कि वो खाली पेट ये दवाएं न खाएं. अगर उपवास या किसी पूजा का दिन है तो उस दिन भी दवा खाने के समय का ध्यान रखें. और मील को उसी हिसाब से मैनेज करें.

Advertisement

3. सिरदर्द को गंभीरता से लें

अगर बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने का बाद किसी महिला को सिरदर्द होता है तो इस हेडएक को हल्के में न लें. गोली खाने के बाद वाला सिरदर्द गंभीर हो सकता है. इसलिए बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन रोक दें और सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें.

Advertisement

4. हार्ट अटैक की हिस्ट्री जरूर बताएं

बर्थ कंट्रोल पिल्स ले रही महिला के घर अगर हार्ट अटैक या स्ट्रोक की कोई हिस्ट्री रही है तो दवा का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में डॉक्टर को इस हिस्ट्री की जानकारी पूरी तरह से दें और उनकी सलाह के बाद ही दवा खाना शुरू करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों के लिए किसी औषधी से कम नहीं हैं दूध में भीगे खजूर, सुबह खाली पेट खाएं, इन रोगों से मिलेगा छुटाकार

5. बीपी और शुगर

जिन महिलाओं को बीपी या फिर शुगर की तकलीफ हो तो इन समस्याओं की जानकारी भी डॉक्टर को जरूर दें. डॉक्टर जो सावधानी बताए उसे जरूर फॉलो करें.

6. शराब और स्मोकिंग से दूर रहें

बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने वाली महिलाओं को एक बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए कि वो शराब और सिगरेट की आदत न डालें. अगर शौकिया भी पीती हैं तो भी अल्कोहल और स्मोकिंग से दूर रहना जरूरी ही है. इस बारे में भी डॉक्टर से सलाह लेना ज्यादा बेहतर होगा.

हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Diwali In Ayodhya: CM Yogi ने खींचा प्रभु श्रीराम का रथ, राम की पैड़ी में जलाए गए दीये | Des Ki Baat