प्याज या मेथी नहीं बल्कि बालों को लंबा करने में मदद करेगा ये पानी, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Hair Care: अगर आपके बाल इन दिनों काफी कमजोर और डैमेज हो गए हैं तो इन्‍हें हेल्दी करने के लिए भी रोजमेरी काफी उपयोगी मना जाता है. अगर आप रोजमेरी वॉटर को अपने सिर पर लगाते हैं तो इससे मसल्स को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. जो हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बालों के लिए रोजमेरी फायदेमंद होता है.

How To Make Your Hair Grow Faster: हर कोई चाहता है कि उसके बाले लंबे हो. लंबे बाल दिखने में अलग ही लगते हैं. हालांकि ये अपनी-अपनी पसंद होती है. लेकिन फिर भी आपके काले, घने और लंबे बाल लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. खासतौर से उस समय जब लोग सबसे ज्यादा बालों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हों. आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल, खानपान और पॉल्यूशन की वजह से लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं. जिसमें बालों का झड़ना, सफेद होना शामिल हैं.  अगर आपके बाल इन दिनों काफी कमजोर और डैमेज हो गए हैं तो इन्‍हें हेल्दी करने के लिए भी रोजमेरी काफी उपयोगी मना जाता है. अगर आप रोजमेरी वॉटर को अपने सिर पर लगाते हैं तो इससे मसल्स को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. जो हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है. 

ये भी पढ़े:  अपनी उम्र से 10 साल छोटे दिखेंगे आप, बस चावल के पानी में ये 3 चीज मिलाकर बनाएं एंटी रिंकल क्रीम, झाइयां दूर करने में मददगार

रोजमेरी में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं जो बालों के ग्रोथ और थिकनेस बढ़ाने में मदद करते हैं. यही नहीं, यह सिर में एक्सेस ऑयल, सिर में खुजली की परेशानी को दूर कर बालों को हेल्दी बनाने में भी मदद करता है. अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या पतले हो गए है तो आप इसको हेयर केयर के तौर पर कर सकते हैं. अगर आप अपने बालों को लंबा करना चाहते हैं तो रोजमेरी का वाटर घर पर बनाएं और बालों पर इस्‍तेमाल करें.

Advertisement

रोजमेरी हेयर वॉटर स्प्रे कैसे बनाएं

एक पैन में दो गिलास पानी रखें और इसमें रोजमेरी की पत्तियों और टहनियों को डाल लें. अब इसे करीब 20 मिनट तक ढंककर उबालें. अब गैस बंद करें और इसे अच्‍छी तरह ठंडा होने के लिए छोड़ दें. ठंडा हो जाए तो आप इसे एक स्‍प्रे बोतल में रखें. आप इसे फ्रिज में भी स्‍टोर कर सकते हैं.

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल

रोजमेरी वाटर को आप अच्‍छी तरह बालों के स्‍कैल्‍प पर लगाएं और 1 से 2 घंटे तक इसे बालों में रहने दें. इसके बाद आप शैंपू कर लें. आप इसे हेयर सीरम की तरह भी बालों पर अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Clash से 3 लोगों की मौत, वाहनों में लगाई आग, 30 से अधिक पुलिस कर्मी घायल