Arm Fat को तेजी से Reduce करने के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन

Arm Fat Yogasan: मोटापा आज की बड़ी समस्या में से एक है. शरीर में जमा चर्बी न केवल शरीर को बेडोल बनाती है बल्कि, कई बीमारियों की वजह भी बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Arm Fat Yogasan: हमारी मोटी बाजी लुक्स को खराब करने का काम करती है.

Arm Fat Yogasan: मोटापा आज की बड़ी समस्या में से एक है. शरीर में जमा चर्बी न केवल शरीर को बेडोल बनाती है बल्कि, कई बीमारियों की वजह भी बन सकती है. मोटापा नाम लेते ही हमारे दिमाग में सबसे पहला ख्याल पेट की लटकती चर्बी याद आती है. लेकिन पेट की चर्बी के अलावा भी शरीर में कई जगह पर फैट जमा होने लगता है. जैसे, आर्म, कंधों पर, कुल्हों पर आदि. कई बार हमारे हाथ में इस कदर फैट जमा हो जाता है कि हम हाफ बाजू की अपनी मनपसंद ड्रेस भी नहीं पहन पाते क्योंकि, हमारी मोटी बाजी लुक्स को खराब करने का काम करती है. तो अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान हैं तो हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ आसान योगासन लेकर आए हैं. 

इन 5 योगासन की मदद से करें हाथों का फैट कम- Do These 5 Yoga Poses Daily To Reduce Arm Fat:

1. क्रो पोज-

क्रो पोज को काकासन, कागासन, बकासन के नाम से भी जाना जाता है. ये एक बाहुत ही आसान योगासन है. रोजाना इसे करने से मांसपेशियों को मजबूत और कंधों, हाथों के फैट को कम करने में मदद मिल सकती है. 

Liver को रखना है हेल्दी तो रोज खाएं ये 5 फूड्स, लीवर में जमा Cholesterol भी होगा दूर...

Advertisement

क्रो पोज को काकासन, कागासन, बकासन के नाम से भी जाना जाता है.Photo Credit: iStock

2. चतुरंग दंडासन-

कंधों, हाथों के फैट को कम करने और बाहों को मजबूत बनाने के लिए आप चतुरंग दंडासन कर सकते हैं. चतुरंग दंडासन को फोर लिम्ब्ड स्टाफ पोज के रूप में जाना जाता है. इसे आसानी से किया जा सकता है. 

Advertisement

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर अपने भाई को दें ऐसा गिफ्ट जो उसे फिटनेस के लिए करें इंस्पायर, ये हैं 5 बेस्ट आइडियाज

Advertisement

3. अपवार्ड प्लैंक पोज 

अपवार्ड प्लैंक पोज को पूर्वोत्तानासन के रूप में भी जाना जाता है. इस आसान को रोजाना करने से कंधे, हाथ, कलाई और पीठ मजबूत होने के साथ हाथ, पैर और कुल्हों के फैट को कम करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

4. वशिष्ठासन-

वशिष्ठासन करने से बॉ़डी को टोंड करने में मदद मिलती है. हाथों की चर्बी घटाने के लिए आप इस योगासन को आसानी से कर सकते हैं. इससे सिर्फ हाथों की ही नहीं बल्कि, कमर के फैट को भी कम करने में मदद मिल सकती है. 

5. चतुरंगदंडासन-

चतुरंगदंडासन एक बेहद आसान योगासन है. रोजाना इसे करने से हाथों के जमा फैट को कम करने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं ये पेट की चर्बी को कम कर शरीर को सुडौल बनाने में भी मददगार है. 

Selenium Deficiency: क्या होता है सेलेनियम, जाने सेलेनियम की कमी के लक्षण, और नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी