बच्चा हो रहा है चिड़चिड़ा और करने लगा है बदतमीजी, तो डांटे नहीं बस करें ये काम, हर बात अच्छे से मानेगा, फॉलो करें ये पेरेंटिंग टिप्स

Parenting Tips: बच्चों के व्यवहार को अच्छा बनाना हर माता-पिता की एक अहम जिम्मेदारी होती है। यदि आपका बच्चा अक्सर लोगों के साथ मिसबिहेव करने लगा है। तो इसे ठीक करने के लिए हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स देने जा रहे हैं।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parenting Tips: जिद्दी बच्चों को कैसे समझाएं.

How to deal with a stubborn kid: हर पेरेंट चाहते हैं कि उनके बच्चे का बिहेवियर अच्छा रहे और इसकी जिम्मेदारी उनके ऊपर ही होती है. लेकिन कई बार बच्चे बहुत ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं और वो बात नहीं सुनते हैं. वहीं उनकी शरारतों और बत्तमीजियों को अक्सर लोग उनका बचपना और मासूमियत समझकर इग्नोर कर देते हैं. लेकिन छोटे में बच्चों की इस आदत को इग्नोर करना बाद में चलकर परेशानी की वजह बन सकताहै. क्योंकि जैसे-जैसे वो बड़े होते हैं और ऐसी हरकतें और बद्तमीजी करते हैं तो आप उनको रोक नही पाते हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि आप बच्चों को शुरू से ही दूसरों की रिसपेक्ट करना सिखाएं. अगर आपका बच्चा भी बहुत गुस्सैल और चिड़चिड़े स्वभाव का है तो आपको उनकी इस आदत को बदलने की जरूरत है. यहां हम बता रहे हैं कि आप बत्तमीज और जिद्दी (stubborn) होते बच्‍चों में किस तरह से सुधार(discipline) ला सकते हैं.

बदतमीज और जिद्दी बच्‍चों की आदतों में इस तरह लाएं सुधार (How to discipline your child)

ये भी पढ़ें: बालों को जड़ से काला करने के लिए सरसों के तेल में मिलाएं ये 2 चीजें, कभी नहीं लगानी पड़ेगी मेंहदी और हेयर डाई

प्यार से समझाएं

कई बार पेरेंट्स बच्चे की जिद करने पर उसे डांटते और मारते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसे में बच्चा और जिद करने लग सकता है. बच्चे को प्यार से समझाएं. उनको डांटने से बचें और अच्छे से बात करें. ऐसा करने से वो आपकी बात सुनेगा और मान जाएगा.

Advertisement

बहस न हो

अगर आपका बच्चा किसी बात को लेकर जिद कर रहा है तो आपको उससे बहस या गुस्सा नहीं करना चाहिए. ऐसे में बच्चा बी बहसबाजी और बदतमीजी करने लगता है. इसके लिए आप खुद को शांत करें और बच्चे से आराम से बात कर के उसकी बात को सुने और बात करें. इससे आपका बच्चा आपकी बातें और भी ज्यादा ध्यान से सुनेगा.

Advertisement

दोस्तों पर ध्यान दें

बता दें कि आपका बच्चे किस के साथ रहता है और उसके दोस्त कौन हैं इन सब का असर भी आपके बच्चे के बिहेवियर पर पड़ता है. इसलिए ध्यान दें कि आपके बच्चे के दोस्त कौन हैं और उसका फ्रेंड सर्किल कैसा है. 

Advertisement

बात करें

अपने बच्चों के साथ बैठें, उनके साथ खेलें और उनसे बाते भी करें. ऐसा करने से वो आपको अपना दोस्त समझेगा और अपने मन की सारी बाते आपको बताएगा. कई बार ऐसा हो सकता बच्चे किसी बात से परेशान होते हैं और इसका असर उनके बिहेवियर पर पड़ता है. इसलिए बच्चे के मन को टटोलें और उसे आराम से समझाने की कोशिश करें.

Advertisement

How to use Garlic(lahsun) for Weight Loss & Burn Belly Fat | वजन कम करने के लिए लहसुन कब खाना चाहिए?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India