बेस्ट हेयर स्टाइल कर लो, फिर भी परेशान करते हैं छोटे-छोटे टूटे-खड़े बाल (Flyaway Hair), टिप्स जो दिलाएंगे सिर के छोटे और खड़े बालों से निजात

इन छोटे छोटे बालों की वजह से कोई भी हेयर स्टाइल करना भी आसान नहीं रह पाता. हम आपको बताते हैं कि ये बेबी हेयर आखिर होते क्यों हैं और इन्हें कि तरह स्टाइल कर सकते हैं या इनसे छुटकारा पा सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to Get Rid Of Baby Hairs in adults: जानिए क्या होते हैं बेबी हेयर, कैसे पा सकते हैं इससे छुटकारा

How to Get Rid Of Baby Hairs in adults: आपने अपने माथे पर हमेशा ही कुछ बिखरे हुए, छोटे छोटे और पतले बाल देखे होंगे. आपके बालों का मूल टेक्सचर कैसा भी हो. बेबी हेयर उनकी तुलना में अक्सर ही मुलायम और पतले होते हैं. माथे पर, कनपटी के पास या कान के पास इनकी ग्रोथ सबसे ज्यादा होती है. इसकी वजह से अक्सर हेयर लाइन भी गड़बड़ या ऊपर नीचे हो जाती है. इन छोटे छोटे बालों की वजह से कोई भी हेयर स्टाइल करना भी आसान नहीं रह पाता. हम आपको बताते हैं कि ये बेबी हेयर आखिर होते क्यों हैं और इन्हें कि तरह स्टाइल कर सकते हैं या इनसे छुटकारा पा सकते हैं?

क्यों होते हैं बेबी हेयर, कैसे पाएं छुटकारा | What Are Baby Hair, How to Get Rid Of Them

बेबी हेयर होन की वजह

बेबी हेयर की ग्रोथ बचपन से ही होने लगती है. ये एक तरह से स्किन के लिए फायदेमंद ही होते हैं. क्योंकि, ये त्वचा को इरिटेशन से बचाते हैं. इसके अलावा ये पसीने को भी सोख लेते हैं. इसके अलावा ये बॉडी का तापमान भी बनाए रखते हैं. बेबी हेयर शरीर के और भी हिस्सों में होते हैं. लेकिन माथे पर होने वाले बेबी हेयर जितना परेशान करते हैं, उतनी मुश्किल किसी और से नहीं होती.

हेयर स्टाइलिंग के टिप्स

  1. आप अपनी हेयर स्टाइल बेबी हेयर के डायरेक्शन के अनुसार ही बनाए. वो जिस डायरेक्शन में हैं उसी डायरेक्शन में हेयर स्टाइल करें.
  2. हेयर जेल, मूस लगाकर उन्हें साधना कट स्टाइल में सेट कर सकते हैं.
  3. हेयर सेट करने वाले जेल या क्रीम के जरिए उनमें कर्ल्स डाल सकते हैं.
  4. अगर जूड़ा या चोटी बना रहे हैं तो बेबी हेयर को उसमें मिलाने की कोशिश न करें. क्योंकि कुछ देर में वो निकल ही जाएंगे. बेहतर होगा कि उन्हें सामने की तरफ ही सेट करके छोड़ दें.

ऐसे पाएं छुटकारा

  • अगर बेबी हेयर से छुटकारा पाना है तो वैक्सिंग करवा सकते हैं. लेकिन ये प्रक्रिया बहुत संभल कर करवानी होगी. क्योंकि ये बालों से एकदम नजदीक होते हैं. साथ ही ये इस मुश्किल का परमानेंट सॉल्यूशन भी नहीं होगा.
  • लेजर ट्रीटमेंट लेकर भी आप बेबी हेयर रिमूव करवा सकते हैं. ये ट्रीटमेंट लंबे समय तक या स्थाई रूप से बेबी हेयर से छुटकारा दिला सकता है.
  • अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार अगर आपके बाल डार्क कलर के हैं और स्किन उनकी तुलना में लाइट है तो लेजर हेयर रिमूवल ज्यादा बेहतर नतीजे देगा.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukrane War: America के मदद बंद करते ही रूस ने यूक्रेन पर बरसाई मौत! देखें तबाही के VIDEO
Topics mentioned in this article