रात में सोने से पहले खा लें ये एक फल, सुबह उठते ही पेट हो जाएगा बिल्कुल साफ, कब्ज की हो जाएगी छु्ट्टी

Constipation Home Remedies: सुबह उठकर जब पेट सही तरीके से साफ नहीं हो पाता है तो इसका असर आपके पूरे दिन को खराब कर देता है. आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताएंगे जिसका सेवन आपको कब्ज की समस्या से राहत दिलाने और पेट साफ करने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कब्ज से राहत दिलाने में मदद करेगा ये फल.

Constipation Home Remedies: सुबह उठकर जब पेट सही तरीके से साफ नहीं हो पाता है तो इसका असर आपके पूरे दिन को खराब कर देता है. बता दें कि कब्ज या पेट सही से साफ ना करने के पीछे की वजह कई बार गलत खानपान और लाइफस्टाइल होता है. इसी के साथ कम पानी का सेवन भी कई बार कब्ज, गैस, एसिडिटी और बदहजमी की समस्या से परेशान हो सकते हैं. कब्ज की समस्या होने पर पेट फूलना, पेट में दर्द और ऐंठन जैसी समस्या होती है. वैसे तो पेट को साफ करने के लिए आप कई दवाइयों का सेवन कर सकते हैं जो बाजार में आसानी से मिल जाती है. लेकिन इनका नियमित सेवन करना ठीक नहीं होता. आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताएंगे जो फाइबर से भरपूर होता है जिसे दिन में 1 बार खाने से ही आपका पेट एकदम साफ होने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं पेट को साफ करने के लिए किस फल का सेवन करना चाहिए. 

कब्ज दूर करने में फायदेमंद है ये फल

हल्के पीले रंग के अमरूद कब्ज और बवासीर की समस्या को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है. अमरूद का सेवन करने से पेट को साफ होने में मदद मिलती है. अमरूद को पेट और पाचन के लिए बहुत ही अच्छा फल माना गया है. अगर आप हर रोज 1 अमरूद का सेवन करते हैं तो कब्ज की समस्या से राहत पा सकते हैं. 

10 मिनट में स्ट्रेस से मिलेगी राहत बस कर लें ये एक काम, मेंटल हेल्थ के लिए भी है फायदेमंद

Advertisement

अमरूद खाने के फायदे 

बता दें कि अमरूद सिर्फ कब्ज और पेट साफ करने में ही नहीं बल्कि अन्य भी कई फायदे होते हैं. अमरूद में विटामिन सी पाया जाता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मददगार हो सकता है. इसके अलावा इसमें  पोटेशियम, मैग्नीशियम और फाइबर होता हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और हार्ट हेल्थ में सुधार आता है. इसके साथ ही इसका सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए भी बेहद लाभदायी माना जाता है.

Advertisement

कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Update In India: Delhi में Guidelines जारी, जानें क्या हैं लक्षण और कैसे करें अपना बचाव