कोलेस्ट्रॉल को बिना दवा के कैसे कंट्रोल करें? डॉ. सलीम जैदी ने बताया आसान आयुर्वेदिक नुस्खा

Home Remedies For Cholesterol: अगर किसी को कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा हुआ है और उसे नेचुरल उपायों की मदद से कम करना चाहता है तो डॉक्टर सलीम जैदी के बताए इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप आसानी से कोलेस्ट्रॉल पर काबू पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Cholesterol Home Remedies: कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के घरेलू उपचार.

How to Reduce High Cholesterol: आज की भागती दौड़ती जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं. अनहेल्दी खानपान, जंक फूड, तनाव और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं जन्म ले रही हैं. इन्हीं में से एक है हाई कोलेस्ट्रॉल, जो धीरे-धीरे दिल की बीमारियों, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और स्ट्रोक जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है. कोलेस्ट्रॉल की समस्या अक्सर बिना लक्षणों के बढ़ती है और जब तक इसका असर दिखता है, तब तक शरीर काफी प्रभावित हो चुका होता है.

लोग आमतौर पर कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय हैं जो बिना किसी साइड इफेक्ट के इस समस्या को जड़ से ठीक करने में मदद करते हैं. इसी विषय पर डॉक्टर सलीम जैदी ने अपने वीडियो में एक बेहद आसान और असरदार घरेलू नुस्खा बताया है, जो दो आयुर्वेदिक चीजों से तैयार होता है.

कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए दो चीजों से बनाएं आयुर्वेदिक पाउडर

1. त्रिफला चूर्ण (Triphala Powder):

त्रिफला तीन औषधीय फलों हरड़, बहेड़ा और आंवला से मिलकर बनता है. यह शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. फैट को कम करने में सहायक है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है, जिसका असर वजन पर भी दिखाई देता है.

इसे भी पढ़ें: रोज 1 चम्मच खाएं ये चीज, पेट की चर्बी और कब्ज दोनों से मिलेगा छुटकारा, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका

2. मेथी दाना पाउडर (Fenugreek Seed Powder):

अगर किसी को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो मेथी दाने का पाउडर कमाल कर सकता है. मेथी में घुलनशील फाइबर होता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करता है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभकारी माना जाता है.

सेवन करने का सही तरीका:

  • इन दोनों पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर एक एयरटाइट डिब्बे में रखें.
  • रोज रात को सोने से पहले एक चम्मच इस मिश्रण को गुनगुने पानी के साथ लें.
  • सेवन के बाद कुछ न खाएं और सीधे सो जाएं.
  • रेगुलर सेवन से कुछ ही हफ्तों में कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार देखा जा सकता है.

इससे क्या फायदा मिलेगा?:

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल: यह मिश्रण शरीर में जमा फैट को कम करता है और धमनियों को साफ रखता है.
पाचन सुधार: त्रिफला कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करता है.
ब्लड शुगर बैलेंस: मेथी ब्लड शुगर को कंट्रोल करती है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को भी राहत मिलती है.
प्राकृतिक और सुरक्षित: यह उपाय पूरी तरह आयुर्वेदिक है और किसी दवा की तरह साइड इफेक्ट नहीं करता.

Advertisement

ये भी पढ़ें: चीजें भूलने की आदत है, तो रोज सुबह खाली पेट खाएं ये मेवा, दिमाग पर नहीं डालना पड़ेगा जोर

ये सावधानियां जरूर बरतें:

  • गर्भवती महिलाएं या गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करें.
  • बहुत ज्यादा मात्रा लेने से दस्त या पेट दर्द हो सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में ही लें.
  • दिनभर पर्याप्त पानी पिएं ताकि फाइबर अच्छे से काम कर सके.

डॉ. सलीम जैदी का यह आयुर्वेदिक नुस्खा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो कोलेस्ट्रॉल को प्राकृतिक तरीके से कंट्रोल करना चाहते हैं. यह उपाय न सिर्फ आसान और सस्ता है, बल्कि सुरक्षित भी है. रेगुलर सेवन से शरीर हेल्दी रहता है, पाचन बेहतर होता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.

Advertisement

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: नीतीश की सेहत, Tejashwi vs Prashant का मुकाबला! वोटर तय करेंगे किसकी बागडोर?