हार्ट अटैक के बाद कितनी बची है आपकी उम्र और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है, बताएगा MERC मॉडल

MERC मॉडल के जरिये हार्ट अटैक के 30 दिन तक किसी भी मरीज के बारे में यह बताया जा सकता है कि किसी मरीज की उम्र कितनी लंबी हो सकती है और उसे कैसे बढ़ाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Life Expectancy After Heart Attack: हार्ट अटैक के बाद कितनी बची है जिंदगी

Aafter Heart Attack: हार्ट अटैक के बढ़ते खतरे के बीच दिल्‍ली के जीबी पंत अस्‍पताल (GB Pant hospital) और आईआईटी (IIT) ने हार्ट अटैक के मरीजों (Heart attack patient) को लेकर एक मॉडल तैयार किया है. इसका नाम है MERC मॉडल. इसके जरिये हार्ट अटैक के 30 दिन तक किसी भी मरीज के बारे में यह बताया जा सकता है कि किसी मरीज की उम्र कितनी लंबी (Life Expectancy After Heart Attack) हो सकती है और उसे कैसे बढ़ाया जा सकता है.

दिल का दौरा पड़ने के बाद किसी की उम्र कितनी बची रह सकती है. इसका एक सटीक ग्राफ हो सकता है. और अगर ये पता चल जाए तो नियमित सावधानी से इस खतरे को टाला भी जा सकता है.

मोहित गुप्ता, कार्डियोलॉजिस्ट, जीपी पंत अस्‍पताल, ने कहा- ''हमारे सामने एक पूरा ग्राफ आ जाता है जो हमें बताता है कि इस मरीज के एक महीने के अंदर अलाइव रहने के चांसेस कितने हैं और डेथ के कितने हैं. और कौन-कौन से फैक्टर जिंदा रहने में कंट्रीब्यूट करते हैं. और कौन से फैक्टर डेथ में कंट्रीब्यूट करते हैं. दोनों फैक्टर हमारे सामने साफ आ जाते हैं.''

Singer KK's Last Performance Video: केके पोंछते रहे पसीना, बार-बार मांगा पानी, AC की तरफ इशारे से कहा 'काम नहीं कर रहा', क्‍या ये हो सकते हैं दिल पर दबाव के लक्षण

ये मॉडल पिछले 2 सालों में 4 हजार हार्ट अटैक के मरीजों पर स्टडी के बाद तैयार किया गया है. और ये 31 पैरामीटर के आधार पर चंद मिनटों में मरीज की स्थिति की जानकारी दे देता है.

भारत में हर साल 13 से 14 लाख हार्ट अटैक के मामले आते हैं. Photo Credit: iStock

इस स्टडी को इंडरनेशनल जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजिस्ट ने भी पब्लिश किया है.

अनुभा गुप्ता- इंजीनियर आईआईटी ने कहा- ''ये डॉक्टर्स के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है इसके अंदर इस मॉडल को हमने ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. कोई भी डॉक्टर्स हैं इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ऐसे फीचर हैं जो आपको बताने होते हैं कि मरीज को क्या शुगर है, हाइपरटेंशन से पीड़ित है. क्या स्मोक करता है. फिजिकल एक्टिविटी करते हैं या नहीं, क्या जेंडर है क्या एज है. क्या पहले कभी हार्ट अटैक आया है.''

Advertisement

Spring Onion खाने के बेमिसाल फायदे, Heart Health के साथ कब्ज और हड्डियों के लिए भी चमत्कार, जानिए 7 गजब के लाभ

भारत में हर साल 13 से 14 लाख हार्ट अटैक के मामले आते हैं. इसमें तकरीबन 4 लाख लोग नहीं बच पाते. रोजाना करीब 1100 सो लोग दिल का दौरा पड़ने  मर जाते हैं.

Advertisement

जीवनशैली में बदलाव के चलते अब हर100 हार्ट अटैक के मरीज में 20 से 30 मरीज 18 से 35 साल के बीच आने लगे हैं. बदलते वक्त में बीमारी की गहराती आशंका के बीच ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतनी जरूरी है. ऐसे में ये मॉडल जिंदगी बचाने को लेकर एक नई संभावना की तरफ बढ़ता कदम है.

VIDEO: MERC मॉडल बचाएगा मरीजों की जान, हार्ट अटैक के बाद की आयु का चलेगा पता

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं