DIY Almond Kajal: बादाम से घर पर 20 मिनट में बनाएं होममेड Waterproof Kajal, आंखों के लिए हैं फायदेमंद

आप घर पर बने काजल से अपनी आंखों की सुंदरता को बिना नुकसान पहुंचाए बरकरार रख सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए आइए जानते हैं घर पर बादाम से वॉटर प्रूफ काजल कैसे तैयार कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या-क्या सामग्री चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
20 मिनट में होममेड वॉटरप्रूफ काजल बनाने की आसान विधि

Kajal banane ka asan tarika : वैसे तो आज मार्केट में वॉटर प्रूफ के नाम परअलग-अलग ब्रांड के काजल आसानी से उपलब्ध हैं, जिसे लगाने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. लेकिन उनमें इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स आपकी आंखों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं. ऐसे में आप घर पर बने काजल से अपनी आंखों की सुंदरता को बिना नुकसान पहुंचाए बरकरार रख सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए आइए जानते हैं घर पर बादाम से वॉटर प्रूफ काजल कैसे तैयार कर सकते हैं और इसके लिए आपको क्या-क्या सामग्री चाहिए. 

20 मिनट में होममेड वॉटरप्रूफ काजल बनाने की आसान विधि

सामाग्री 
  • एक साफ कटोरी या छोटी प्लेट (काजल जमा करने के लिए)
  • दो छोटी कटोरी (सपोर्ट के लिए)
  • एक दीया या दीपक और रुई की बाती
  • शुद्ध देसी घी या नारियल का तेल
  • 5-6 साबुत बादाम
  • एक चिमटा (बादाम पकड़ने के लिए)

बनाने का तरीका

सेटअप करें

सबसे पहले दोनों छोटी कटोरियों को लगभग 4-5 इंच की दूरी पर रखें. उनके ऊपर उस कटोरी या प्लेट को उल्टा रखें जिस पर आपको काजल जमा करना है.

दीपक जलाएं

अब दोनों कटोरियों के बीच में घी या तेल वाला दीया जलाकर रखें.

बादाम जलाएं

चिमटे की मदद से एक बादाम को पकड़ें और दीये की लौ पर जलाना शुरू करें. जब बादाम पूरी तरह जलकर राख होने लगे, तो उसे कटोरी के ठीक नीचे रखें जिस पर काजल जमा हो रहा है.

काजल जमा करें (10-15 मिनट)

 एक-एक करके सारे बादाम जलाएं और उनकी काली राख को ऊपर रखी प्लेट पर इकट्ठा होने दें. 10 से 15 मिनट में आपको प्लेट के नीचे बहुत सारा गाढ़ा, काला काजल मिल जाएगा.

काजल बनाएं

जब राख ठंडी हो जाए, तो इसे एक साफ चम्मच की मदद से खुरचकर एक छोटी डिब्बी में निकाल लें.

वॉटरप्रूफ ट्विस्ट

अब इसमें 4 से 5 बूंद शुद्ध देसी घी या नारियल का तेल मिलाएं. घी को अच्छी तरह काजल में मिक्स करें, जिससे यह एकदम गाढ़ा पेस्ट बन जाए.

आपका 100% नैचुरल और वॉटरप्रूफ काजल (Waterproof Kajal) सिर्फ 20 मिनट में तैयार है. इसे रोज़ाना इस्तेमाल करें और अपनी आंखों को केमिकल से बचाएं.
 

यह भी पढ़ें

स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए क्या आप भी लगाती हैं चावल फेस मास्क? जानिए इसके बड़े नुकसान

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Voter List Freeze: 12 राज्यों में SIR फेज 2 शुरू Bihar के बाद UP, Bengal, केरल में नाम कटने का खतरा