हिना खान को डायग्नोज हुआ ब्रेस्ट कैंसर, जानिए स्तन में दिखने वाले कौन से लक्षण देते हैं इस बीमारी का संकेत

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं और सभी महिलाओं में समान नहीं होते हैं. यहाँ कुछ सामान्य लक्षण दिए गए हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शरीर पर दिखने वाले ये लक्षण देते हैं ब्रेस्ट कैंसर का संकेत.

Breast Cancer Symptoms: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान को तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ है. उन्होंने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है. बता दें कि कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जिसका नाम सुनकर ही लोग और ज्यादा बीमार हो जाते हैं. लेकिन डॉक्टर्स भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि अगर इस बीमारी का पता समय रहते लगा लिया जाए तो इसका सफल इलाज किया जा सकता है. शरीर में दिखने वाले कुछ लक्षणों पर ध्यान देकर इस बीमारी का समय रहते पता लग सकता है. बता दें कि कैंसर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं और सभी महिलाओं में समान नहीं होते हैं. यहाँ कुछ सामान्य लक्षण दिए गए हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए.

गांठ या सूजन

स्तन या बगल (आर्मपिट) में एक गांठ या सूजन महसूस हो सकती है. यह गांठ अक्सर बिना किसी दर्द के होती है.

ब्रेस्ट के साइज में अंतर

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में से एक है स्तन का आकार या शेप में किसी भी तरह का बदलाव दिख सकता है. साइज छोटा या बड़ा हो सकता है.

निप्पल से डिस्चार्ज

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में से एक है निप्पल से बिना किसी कारण के ब्लड या दूसरे लिक्विड का डिस्चार्ज होना.

ब्रेस्ट की स्किन में चेंज

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में से एक ये भी हो सकता है जिसमें ब्रेस्ट की स्किन में रेडनेस, गड्ढा पड़ना, या नारंगी के छिलके जैसा दिखना जैसे बदलाव हो सकते हैं.

मोटापे से ग्रस्त महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर से मृत्यु का खतरा ज्यादा, मेटाबोलिक सिंड्रोम का बड़ा रोल : शोध

Advertisement

निप्पल में बदलाव

निप्पल का अंदर की ओर खिंचना, निप्पल में खुजली, या निप्पल के आसपास की स्किन के कलर में बदलाव होना भी ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है.

ज्यादा थकान

बिना किसी वजन से ज्यादा थकान महसूस और सुस्ती छाई रहना भी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में से एक हो सकता है.

Advertisement

वजन घटाना

बिना किसी कारण के वजन में कमी हो सकती है.

ब्रेस्ट कैंसर के ये लक्षण दूसरी ब्रेस्ट से जुड़ी बीमारियों के लक्षण भी हो सकते हैं. इसलिए, अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण को महसूस करते हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलें.

Breast Cancer Symptoms & Signs (Hindi): Doctor से जानें स्‍तन कैंसर के कारण, लक्षण, इलाज, बचाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल से गायब हिंदुओं की Inside Story | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article