Heart Attack Pain Or Gas Pain: पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं. खासकर फिल्मी इंडस्ट्री में कम उम्र के लोगों ये चीज सबसे ज्यादा देखने को मिली है. हार्ट अटैक की एक सबसे बड़ी वजह है लोगों में इसकी जागरूकता कम होना. कई बार हार्ट में दर्द होने पर हम गैस का दर्द समझ बैठते हैं. असल में इन सबकी वजह है खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस और खानपान की गलत आदतें व्यक्ति को कम उम्र में ही हार्ट अटैक जैसे जानलेवा बीमारी का शिकार बना रही हैं. पिछले साल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत और हाल ही में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की भी कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है. ऐसे में कई लोगों के मन में एक सवाल है कि आखिर छाती में होने वाला दर्द हार्ट अटैक का है या गैस का कैसे पहचाने. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षण बता रहे हैं, जिनकी पहचान कर आप इस समस्या से बच सकते हैं.
Diabetes में अति हो गया है ब्लड शुगर लेवल तो इन 5 चीजों की मदद से तुरंत कंट्रोल में लाएं
इन लक्षणों से करें हार्ट पेन की पहचान- Symptoms Of Heart Attack Pain:
- छाती में दर्द के साथ दबाव
- हल्का-हल्का महसूस करना
- उबकाई आना
- घबराहट होना
- सांस लेने में दिक्कत
- बेचैनी और दर्द
गैस के दर्द के लक्षण- Symptoms Of Stomach Pain Or Gas:
- सीने के साथ-साथ पेट में भी दर्द होना.
- पेट में सूजन
- खट्टी डकार
- भूख न लगना
- जी मिचलाना
Oil Therapy: आपके शरीर की मालिश के लिए सबसे अच्छा और फायदेमंद तेल कौन सा है? ये हैं 5 ऑप्शन
ऐसे करें हार्ट अटैक और गैस के दर्द अंतर- How To Differentiate Between Heart Attack And Gas Pain:
- हार्ट अटैक के दौरान चेस्ट में बाई तेज दर्द होता है.
- गैस के दर्द में चेस्ट के साथ सिर में दर्द भी होता है.
- गैस का दर्द गलत खानपान की वजह से हो सकता है.
- हार्ट अटैक हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, स्ट्रेस और डायबिटीज की वजह से आ सकता है.
- धमनियों के ब्लॉकेज होने पर हार्ट अटैक आ सकता है.
- खाली पेट होने पर पेट में गैस बन सकती है जिससे ये दर्द हो सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.