Vegetable Benefits: अच्छी सेहत के लिए आपकी डाइट का अच्छा होना जरूरी है. जब आपकी डाइट अच्छी होती है तो आपको सारे पोषक तत्व भी मिलते हैं जो हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है. हम सभी की बॉडी को विटामिन और खनिजों की जरूरत होती है. सब्जियों को आप अपनी डाइट में शामिल कर के इन पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं. ग्लोइंग स्किन से लेकर, वजन कम करने तक समेत कई सारे फायदे सब्जियों से मिल जाते हैं. कई लोग अपनी डाइट में सलाद को जोड़ते हैं तो वहीं कुछ लोग उबली हुई सब्जियां खाना पसंद करते हैं. कच्ची और उबली हुई दोनों ही सब्जियों को लेकर लोगों के मन में अलग ही धारणा बनी हुई है. कुछ लोग उबली हुई सब्जियों को ज्यादा पौष्टिक समझते हैं, तो वहीं कुछ लोग कच्ची सब्जियों को खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद मानते हैं. टमाटर, गाजर या मूली जैसी सब्जियों की बात करें तो इनको तो कच्चा खाया जा सकता है लेकिन इसके अलावा दूसरी सब्जियों को कैसे खाएं ? इस बात को लेकर कई लोग कंफ्यूज होते हैं तो आइए जानते हैं कि सब्जियों को किस तरह से खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है...
सर्दियों के मौसम में हर रोज मेवे खाने से होंगे ये जबरदस्त फायदे, कई बीमारियों से होगा बचाव
स्टीम करना है बेहतर तरीका
सब्जियों को स्टीम कर के खाना ज्यादा फायदेमंद और सेफ है. दरअसल कई सब्जियों में ऐसे कीटाणु झिपे होते हैं जिन्हें आप नग्न आंखो से नहीं देख सकते. ऐसे में बेहतक है कि आप सब्जियों को उबाल कर खाएं. ऐसा करने से उसके कीटाणु भी नष्ट हो जाएंगे और साथ ही उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व भी बरकरार रहेंगे. कई स्टडीज में ये बात सामने आई है कि भाप में खाना पकाने से उसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है.
उबली सब्जियां खाने के फायदे
1. खाना पकाने के बाकी तरीकों की तुलना में सब्जियों को स्टीम करना ज्यादा फायदेमंद होता है. सब्जी को हल्का सा भाप में पकाकर खाना उसके टेस्ट को भी बरकरार रखता है.
2. स्टीम में सब्जियों को पकाने से इनके अधिक पोषक तत्व बने रहते हैं.
3. कुछ सब्जियां जैसे ब्रोकोली, गोभी, पालक, टमाटर, शकरकंद और फूलगोभी जैसी सब्जियों को स्टीम करने से ये सॉफ्ट हो जाती हैं. जिससे इनको पचाना काफी आसान हो जाता है.
Insomnia Cause: नींद नहीं आने का कारण क्या है? कैसे धूप सेकने से आएगी नींद.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.