गुड और बैड फैट को लेकर होते हैं कन्फ्यूज, तो फिटनेस कोच से जानिए क्या खाने से गायब होगा बॉडी फैट

Good Fats vs Bad Fats: इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में लाइफस्टाइल फिटनेस कोच ने ब्राउन फैट और व्हाइट फैट के बीच के अंतर बताया और बताया है कि व्हाइट फैट को बर्न के लिए ब्राउन फैट की शक्ति का उपयोग कैसे किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्राउन फैट को "गुड फैट" के रूप में भी जाना जाता है.

Brown Fat And White Fat Difference: आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं. पेट की चर्बी कम करना कई लोगों के लिए एक नॉर्मल टारगेट है. एक्स्ट्रा चर्बी से एनर्जी लेवल कम हो सकता है, मोबिलिटी कम हो सकती है और पुरानी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, जिससे चर्बी कम करना एक बड़ा हेल्थ टारगेट बन जाता है. हालांकि, सभी शरीर की चर्बी एक समान नहीं होती. पॉपुलर लाइफस्टाइल फिटनेस कोच ल्यूक कॉउटिन्हो ने इस विषय पर गहराई से बात की है. इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने ब्राउन फैट और व्हाइट फैट के बीच के अंतर बताया और बताया है कि व्हाइट फैट को बर्न के लिए ब्राउन फैट की शक्ति का उपयोग कैसे किया जाए.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान है सुबह खाली पेट इस चीज का पानी, ब्लड शुगर लेवल पर आपका काबू

Advertisement

ब्राउन फैट और व्हाइट फैट के बीच अंतर | Difference Between Brown Fat And White Fat

ल्यूक कॉउटिन्हो के अनुसार, ब्राउन फैट, जिसे "गुड फैट" के रूप में भी जाना जाता है, ये कैलोरी बर्न कर हमारे शरीर को गर्म रखने के लिए जिम्मेदार है. यह शिशुओं में प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है और एडल्ट्स में इसकी कुछ मात्रा होती है, आमतौर पर गर्दन और कंधों के आसपास जमा  है.

Advertisement

दूसरी ओर, व्हाइट फैट एनर्जी भंडार है जो पेट, जांघों, नितंबों और आर्म्स जैसी जगहों पर जमा होता है. जबकि यह एनर्जी के लिए जरूरी है, एक्स्ट्रा व्हाइट फैट गंभीर मेटाबॉलिज्म डिसऑर्डर और हेल्थ प्रोब्लम्स का कारण बन सकती है, हेल्थ कोच ने खुलासा किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अच्छा लगता है कीवी खाना, तो नुकसान जान आज से छोड़ देंगे, इन 7 लोगों को गलती से भी नहीं खाना चाहिए कीवी फल

Advertisement

क्या ब्राउन फैट व्हाइट फैट को बर्न कर सकता है?

एक दिलचस्प फैक्ट जो ज्यादातर लोग भूल जाते हैं वह यह है कि ब्राउन फैट व्हाइट फैट को बर्न कर सकता है. ब्राउन फैट कैलोरी बर्न कर गर्मी पैदा करता है, जिसका मतलब है कि जब यह सक्रिय होता है, तो यह शरीर को व्हाइट फैट सेल्स से जमा एनर्जी का उपयोग करने में मदद कर सकता है. ब्राउन फैट जितना ज्यादा एक्टिव होता है, शरीर उतनी ही ज्यादा कैलोरी बर्न करता है, जिसकी वजह से व्हाइट फैट में कमी आती है.

व्हाइट फैट को बर्न करने के तरीके | Ways To Burn White Fat

ब्राउन फैट को एक्टिव करना व्हाइट फैट को बर्न करना और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने का एक शक्तिशाली तरीका है. ल्यूक कॉउटिन्हो के अनुसार, यह आसानी से उपलब्ध फूड्स और लाइफस्टाइल में बदलाव के जरिए लिया जा सकता है, जिससे केवल एक्सरसाइज और डाइट से परे फैट कम करना संभव हो जाता है.

"आपको अपने स्वयं के उपयोग और अपने स्वयं के व्हाइट फैट को एक्टिव करने के तरीके सिखाएगा ताकि व्हाइट फैट को बर्न किया जा सके और इस प्रकार आपके मेटाबॉलिज्म हेल्थ में सुधार हो और फैट कम हो," उन्होंने कैप्शन में लिखा.

क्या सिर्फ ड्रिंक करने वालों को होती है लिवर डिजीज? लिवर से जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India