Good Morning: दिन की शुरुआत को ही बनाएं हेल्‍दी, खाली पेट खाएं बादाम, फिर देखें कमाल

Khali Pet Badam Khane Ke Fayde: चलिए जानते हैं सुबह खाली पेट बादाम खाने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Empty stomach almonds benefits

Khali Pet Badam Khane Ke Fayde: बादाम सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें मौजूद विटामिन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनोल्स, हेल्दी फैट, प्रोटीन, जिंक, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे मिनरल्स शरीर को कई तरह के समस्याओं से दूर रखने में सहायक हैं, लेकिन क्या आप इसे खाली पेट खाने से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? खाली पेट बादाम खाने से शरीर को दोगुने लाभ मिल सकते हैं तो चलिए जानते हैं सुबह खाली पेट बादाम खाने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.

खाली पेट बादाम खाने से क्या होता है?

पेट: बादाम एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन सोर्स है. अगर आप सुबह खाली पेट इनका सेवन करते हैं तो पाचन को बेहतर रख सकते हैं. जिन लोगों को पेट संबंधी समस्याएं रहती हैं उनके लिए खाली पेट बादाम का सेवन फायदेमंद हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: सौंफ की चाय पीने से ब्लोटिंग कम होती है क्या?

दिल: बादाम में मोनो-सैचुरेटेड फैट्स पाए जाते हैं जो हार्ट के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.  नियमित रूप से सुबह बादाम खाने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखा जा सकता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है. 

वजन: बादाम में मौजूद फाइबर और प्रोटीन पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं और ज्यादा खाने की आदत से बचाते हैं, जिससे वजन को कंट्रोल में रखा जा सकता है. अगर आप वेट लॉस जर्नी में हैं तो खाली पेट बादाम का सेवन आपके लिए लाभदायक हो सकता है. 

हड्डियां: बादाम में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस की मात्रा ज्यादा होती है जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकती है. हड्डियों की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए भी इसका सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है.

दिमाग: बादाम में पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे राइबोफ्लेविन और एल-कार्निटीन दिमाग की फंगक्शनिंग को बेहतर बनाकर मेमोरी तेज करने में मदद कर सकते हैं. बच्चों के लिए विशेष रूप से इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
INDIA Alliance CM Face: Ashok Gehlot ने किया ऐलान, Tejashwi Yadav होंगे गठबंधन का सीएम चेहरा