Foods for Body Detox: बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए रोज खाएं ये 4 तरह फूड, शरीर में जमा गंदगी होगी बाहर...

How to Detox Your Body? आज के समय की हमारी खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते हमारे शरीर में तरह-तरह के टॉक्सिन जमा होने लगते हैं. शरीर से टॉक्शिन को बाहर निकालने के लिए इन चीजों का करें सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Body Detox: शरीर से टॉक्शिन को बाहर निकालने के लिए इन चीजों का करें सेवन.

Foods for Body Detox: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए समय समय पर बॉडी को डिटॉक्सीफाई करना बेहद जरूरी है. अगर आप भी अपने शरीर को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो आप इन फूड्स को डाइट में शामिल कर अपने शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं. आज के समय की हमारी खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते हमारे शरीर में तरह-तरह के टॉक्सिन जमा होने लगते हैं. अगर ये टॉक्सिन शरीर में लंबे समय तक रहते हैं तो शरीर को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इसकी वजह से शरीर में ब्लड का फ्लो सही तरीके से नहीं हो पाता है जिसके चलते हार्ट अटैक, स्ट्रोक आदि का खतरा बढ़ सकता है. तो चलिए जानते हैं शरीर को डिटॉक्स करने के लिए किन फूड्स का करें सेवन.

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए इन फू्ड्स का करें सेवन- (What To Eat For Body Detox)

1. हल्दी-

हल्दी किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह की डिशेज में स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने का काम कर सकते है. अगर आप शरीर को डिटॉक्स करना चाहते हैं तो हल्दी का सेवन कर सकते हैं. इसे आप चाय और दूध में मिलाकर सेवन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- वजन घटाने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं करते एप्पल साइडर विनेगर का अधिक सेवन, जान लें ये हैरान करने वाले नुकसान

Advertisement

2. चुकंदर-

चुकंदर एक जड़ वाली सब्जी है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. चुकंदर में पाया जाने वाला नाइट्रिक एसिड इसे ब्लड को साफ करने में कारगर बनाता है. शरीर को डिटॉक्स करने के लिए आप चुकंदर को सलाद और जूस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

3. लहसुन-

लहसुन में ऑर्ग सल्फर यौगिक पाया जाता है, जो हमारे शरीर से सूजन, हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में काफी मदद करता है. रोजाना लहसुन खाने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

Colon Cancer: Symptoms, Stages & Treatment | आंत का कैंसर: लक्षण, कारण और उपचार | Dr Vivek Mangla

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार