Food To Avoid In Piles: बवासीर है तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, नहीं तो और खराब हो सकते हैं हालात

What Food To Avoid In Piles: मलाशय और मल मार्ग में दाने होने को ही बवासीर के रूप में जाना जाता है. करीब 60 फीसदी लोगों को उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर बवासीर की परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये जानना भी जरूरी है कि बवासीर के मरीजों को किस चीजों से परहेज करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Food To Avoid In Piles: पाइल्स के मरीजों शराब से परहेज करना चाहिए.

Foods To Avoid In Hemorrhoids: पाइल्स यानी बवासीर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति को शौच करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसमें गुदा (Anus) के भीतर और बाहर, साथ ही मलाशय (Rectum) के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है. पुरानी कब्ज और सख्त मल की वजह से बवासीर की समस्या ट्रिगर हो सकती है. मलाशय और मल मार्ग में फोड़ों को ही बवासीर के रूप में जाना जाता है. करीब 60 फीसदी लोगों को उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर बवासीर की परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके इलाज के साथ बावासीर से बचने के लिए या राहत पाने के लिए ये जानना भी जरूरी है कि बवासीर के मरीजों को किस फूड्स से परहेज करना चाहिए.

क्या डेली नींबू पानी आपकी किडनी को डैमेज करता है? जानिए इसे पीने का सही समय

बवासीर के मरीजों को किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए | What Should Not Be Consumed By Piles Patients

1) पाइल्स के मरीजों शराब से परहेज करना चाहिए. एल्कोहल इस समस्या को बढ़ा सकती है, साथ ही बवासीर के दौरान इसके सेवन से आंतों में निर्जलीकरण की परेशानी भी हो सकती है

2) बवासीर है तो मसालेदार खाने का सेवन न करें. इससे न मल त्याग करने के दौरान दर्द महसूस हो सकता है और खून के बहाव को और बढ़ा सकता है.

Advertisement

मोटापे से छुटकारा और सुंदर सुडौल काया पाने के लिए 6 कारगर उपाय, सिर्फ इन चीजों को करें अवॉइड

Advertisement

3) बवासीर हो तो डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन भी सोच समझ कर करना चाहिए. दूध, पनीर आदि से गैस बनने और कब्ज की समस्या आदि हो सकती है. ऐसे में दूध और उससे बने उत्पाद आपकी समस्या को और बढ़ा सकते हैं, इसलिए इनका सेवन भी सीमित मात्रा में करें.

Advertisement

4) बवासीर के मरीजों को अदरक का सेवन नहीं करना चाहिए. अदरक की तासीर काफी गर्म होती है इससे उनकी परेशानी और बढ़ सकती है. मल त्याग करते वक्त दर्द महसूस हो सकता है.

Advertisement

5) बवासीर के मरीजों डीप फ्राइड और प्रोसेस्ड फूड का सेवन नहीं करना चाहिए. इन फूड्स को पचाने में मुश्किल महसूस हो सकती है, साथ ही इनके अंदर नमक भी काफी ज्यादा होता है जो समस्या को और बढ़ा सकता है. नमक अधिक खाने पाचन पर असर पड़ सकता है और कब्ज की समस्या हो सकती है.

हार्ट फेल होने से पहले दिखते हैं ये 5 वार्निंग संकेत, हो जाएं अलर्ट वर्ना हाथ से निकल जाएगी बात

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India