पुरानी कब्ज और सख्त मल की वजह से बवासीर की समस्या ट्रिगर हो सकती है. मलाशय और मल मार्ग में दाने होने को ही बवासीर के रूप में जाना जाता है. 60 फीसदी लोगों को उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर इसका सामना करना पड़ता है.