सर्दियों में अगर इस तरह खाएंगे अंजीर, तो पलट जाएगी शरीर की काया, फायदे इतने कि यकीन करना मुश्किल

Fig Health Benefits: सर्दियों में अंजीर का सेवन किसी चमत्कार से कम नहीं है अगर इसे सही तरीके और मात्रा में खाया जाए. यहां जानिए यह ड्राई नट कैसे आपकी काया पलट कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Fig Benefits In Hindi: अंजीर के फायदे किसी से छुपे नहीं हैं.

Anjeer Khane Ke Fayde: हम सभी का लक्ष्य अपने शरीर को फिट और स्वस्थ रखना ही है. इसके लिए आज लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कोई हेल्दी डाइट को फॉलो कर रहा है, तो कई लोग घरेलू नु्स्खों का सहारा ले रहे हैं. सर्दियों का मौसम सेहत के लिए खास माना जाता है क्योंकि इस समय शरीर पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित करता है. ऐसे में अगर आप अपनी डाइट में अंजीर को शामिल करते हैं, तो इसके अद्भुत लाभ आपकी सेहत को न सिर्फ बेहतर बनाएंगे, बल्कि आपकी पूरी लाइफस्टाइल में भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं. अंजीर के फायदे किसी से छुपे नहीं हैं. अंजीर स्वास्थ्य के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं मानी जाती है. आइए जानें सर्दियों में अंजीर खाने के फायदों के बारे में और इसे सही तरीके से खाने का तरीका.

अंजीर की न्यूट्रिशनल वैल्यू:

अंजीर में फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा, यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाने में मदद करता है.

सर्दियों में अंजीर खाने के अद्भुत फायदे | Amazing Benefits of Eating Figs In Winter

1. पाचन को दुरुस्त करता है

अंजीर में मौजूद फाइबर आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है. सर्दियों में अक्सर पाचन धीमा हो जाता है और अंजीर इसका सबसे आसान और प्रभावी इलाज हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोजाना रात में पैरों के तलवों पर घी रगड़ने से मिलते हैं चमत्कारिक फायदे, ये समस्याएं रहेंगी कोसों दूर, ये 5 लोग जरूर करें

Advertisement

2. इम्यूनिटी बूस्टर

सर्दियों में बीमारियों से बचने के लिए मजबूत इम्यून सिस्टम होना जरूरी है. अंजीर में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.

Advertisement

3. हड्डियों को बनाता है मजबूत

अंजीर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. सर्दियों में हड्डियों से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं, और अंजीर इन्हें रोकने में मदद करता है.

Advertisement

4. वजन को कंट्रोल करता है

अंजीर में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जिससे भूख कंट्रोल रहती है. यह वजन घटाने के साथ-साथ शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: पेट का मोटापा घटाने के लिए दिन में इस समय पिएं हल्दी का पानी? क्या अपने आप गायब होने लगेगा बॉडी फैट? जानिए

5. दिल को हेल्दी रखता है

अंजीर में पोटैशियम और मैग्नीशियम की मौजूदगी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है. यह हार्ट को हेल्दी रखने के लिए भी फायदेमंद है.

अंजीर को खाने का सही तरीका | The Right Way To Eat Figs

सुबह खाली पेट: सर्दियों में सुबह खाली पेट 2-3 भिगोए हुए अंजीर खाने से पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है.

दूध के साथ सेवन करें: सर्दियों की ठंड में अंजीर को गर्म दूध के साथ खाना बेहद लाभकारी होता है. यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है.

ड्राई फ्रूट्स के साथ मिलाकर खाएं: अंजीर को बादाम, अखरोट और किशमिश के साथ खाने से इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में लौकी का जूस पीने से चमत्कारिक फायदे जान एक दिन भी नहीं करेंगे मिस, आज से ही शुरू कर देना चाहिए पीना

इन बातों का रखें ध्यान:

  • अंजीर का सेवन सीमित मात्रा में करें, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर होती है.
  • डायबिटीज के मरीज डॉक्टर की सलाह लेकर ही अंजीर का सेवन करें.
  • अंजीर को रात में भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है.

सर्दियों में अंजीर को सही तरीके से अपनी डाइट में शामिल करके आप न केवल अपने शरीर को हेल्दी रख सकते हैं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकते हैं. इसके फायदे इतने अद्भुत हैं कि इसे सुपरफूड कहना गलत नहीं होगा. तो आज ही से अपनी डाइट में अंजीर को शामिल करें और इसके फायदों का आनंद लें.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News