Fatty Liver होने पर अपनी डाइट में शामिल कर लें ये चीजें, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर | World Liver Day 2024

World Liver Day 2024: फैटी लिवर की समस्या सिर्फ अल्कोहल पीने से नहीं बल्कि आपके खराब खानपान की वजह से भी हो सकती है. अगर आप अपनी डाइट में सुधार करें तो इस समस्या से राहत पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fatty Liver Diet: अच्छा खान-पान इस समस्या से राहत दिला सकता है.

Fatty Liver Diet: फैटी लिवर की समस्या इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई है. अमूमन लोग ऐसा सोचते हैं कि फैटी लिवर की समस्या उनको ही होती है जो अल्कोहल लेते हैं. लेकिन इन दिनों अल्कोहल न लेने वालों के बीच ये बीमारी ज्यादा देखी जा रही है. बता दें कि फैटी लिवर तब होता है जब आपके लिवर के आस-पास एक्सट्रा फैट जमा होने लगता है. जिस वजह से लिवर के काम करने पर प्रभाव पड़ता है और उसका वर्किंग प्रोसेस स्लो होने लगता है. यह बॉडी में जमा विषाक्त पदार्थों से शरीर से अच्छी तरह से बाहर नहीं निकाल पाता है. बता दें कि फैटी लिवर आपके खराब खानपान की वजह से भी होता है. अगर आप अपनी डाइट में सुधार करें तो इस समस्या से राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं वो फूड आइटम्स जिनको अपनी डाइट में शामिल कर के आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: World Liver Day 2024: किस तरह करें अपने लिवर की देखभाल, ये 5 तरीके हो सकते हैं आपके लिए फायदेमंद

हरी पत्तेदार सब्जियां 

अपने खाने में खासतौर से डिनर टाइम पर हरी पत्तेदार सब्जियों को ज्यादा मात्रा में शामिल करें. ऐसा करने से इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, आयरन और मैग्नीशियम लिवर के ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

ऑलिव ऑयल

आप अपने खाने में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मोनोअनसैचुरेटेड फैट से भरपूर होता है. इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो लिवर में होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं.

Advertisement

ड्राई फ्रट्स और सीड्स 

आप अपनी डाइट में बादाम, अखरोट, चिया सीड्स, असली के बीज और सूरजमुखी के बीजों को शामिल कर सकते हैं. ये फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं और लिवर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. 

Advertisement

World Liver Day 2024: क्या है महत्व, इतिहास और थीम, जानिए लिवर को कैसे रखें सेहतमंद

एवोकाडो

एवोकाडो में पाए जाने वाले तत्व भी लिवर को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. आप इसको अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

लहसुन 

लहसुन में एलिसिन और सल्फर कंपाउंड पाए जाते हैं एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर काम करते हैं. ये फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. 

Gastroesophageal Reflux Disease Symptoms: सीने में जलन, खट्टी डकार क्‍या होते हैं GERD के लक्षण

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!