बच्चे और मां के प्यार का पैमाना तय करता है पिता का जीन!

पूरी गर्भावस्था के दौरान बच्चे को पोषण देने के लिए गर्भनाल से मिलने वाले आवश्यक संकेतों को मां के व्यवहार को निर्धारित करने में अहम माना जाता रहा है जो उन्हें परिजन की नई भूमिका के लिए तैयार करता है.

बच्चे और मां के प्यार का पैमाना तय करता है पिता का जीन!

लंदन:

एक अध्ययन में दावा किया गया है कि पिता का वंशाणु किसी नवजात को अपनी मां से मिलने वाले प्यार और देखभाल को प्रभावित करता है. ब्रिटेन के कार्डिफ विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने इन परिणामों तक पहुंचने के लिए गर्भावस्था के दौरान गर्भनाल से निकलने वाले हार्मोनल संकेतों का अध्ययन किया. गर्भावस्था के दौरान गर्भनाल, विकसित होते भ्रूण तक पोषक तत्व पहुंचाती है और मां के रक्तप्रवाह को हार्मोनल संकेत देती है जो एक स्वस्थ गर्भावस्था के लिए जरूरी है.

पूरी गर्भावस्था के दौरान बच्चे को पोषण देने के लिए गर्भनाल से मिलने वाले आवश्यक संकेतों को मां के व्यवहार को निर्धारित करने में अहम माना जाता रहा है जो उन्हें परिजन की नई भूमिका के लिए तैयार करता है.

 

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्‍स करते वक्‍त न करें ये गलतियां

जीभ देखकर पता चल जाएगा शरीर में है कौन सी बीमारी
 

क्‍या सेक्‍स के दौरान पुरुषों को भी होता है दर्द?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विकसित होते भ्रूण में पीएचएलडीए वंशाणु की दो प्रतियां होती हैं लेकिन ज्यादातर वंशाणुओं के उलट इसकी केवल एक ही प्रति सक्रिय रहती है. ऐसा जिनोमिक इंप्रिंटिंग नामक उत्पत्तिमूलक तथ्य की वजह से होता है जहां एक परिजन के केवल एक वंशाणु की प्रति सक्रिय होती है जिस कारण बच्चे के प्रति मां का व्यवहार प्रभावित होता है. यह अध्ययन ‘पीएलओएस बायोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.